Raigarh News: राजीव युवा मितान क्लब के मास्टर ट्रेनरों को सड़क सुरक्षा मित्र का दिया गया प्रशिक्षण

0
41

रायगढ़ टॉप न्यूज 29 जुलाई 2023। प्रतिमाह आयोजित होने वाली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर एवं सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा पिछले बैठक में राजीव मितान क्लब के सदस्यों को सड़क सुरक्षा मित्र के रूप में प्रशिक्षित करने निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के पालन में कलेक्ट्रेट के सृजन सभाकक्ष में ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में युवा मितान क्लब के मास्टर ट्रेनर को आदर्श सड़क सुरक्षा मित्र के संबंध में जानकारी देकर सड़क हादसों की रोकथाम एवं जागरूकता कार्यक्रमों में उनकी भूमिका बताया गया।























कार्यशाला में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम में गुड सेमेरिटर्न के महत्ता को बताया गया तथा दुर्घटना घटित होने के उपरांत घायलों को किस प्रकार तत्कालिक राहत दें। इस संबंध में कार्यशाला में मौजूद डॉक्टर श्री पी.के.गुप्ता और श्री पी.एल.पटेल द्वारा प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में जिला परिवहन अधिकारी श्री दुष्यंत रायस्त रायगढ़, उप पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सुशांतो बनर्जी, परिवहन उप निरीक्षक श्री देवाशीष प्रधान तथा विकास खंड तमनार, लैलूंगा, रायगढ़, धरमजयगढ़, घरघोड़ा, पुसौर और खरसिया के राजीव युवा मितान क्लब मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here