रायगढ़। रायगढ़-घरघोड़ा नेशनल हाईवे में सड़क हादसे में फिर एक बेगुनाह की मौत हो गई। गुरूवार शाम सब्जी से भरी पिकअप और स्कूटी भिडने से ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, उसके जख्मी साथी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिकअप को छोड़कर आरोपी चालक भाग निकला। बेलगाम रफ्तार के कहर का यह मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक घरघोड़ा से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम कोनपारा में रहने वाला 45 वर्षीय मोहन राठिया आत्मज चैतन्य राठिया अपने साथी चैतराम के साथ स्कूटी (क्रमांक दृ सीजी 13 एबी 6598) से गुरुवार शाम लगभग साढ़े 5 बजे काम के सिलसिले में निकला था। स्कूटी सवार दोनों लोग कोटरीमाल के पास हाईवे में पहुंचे थे।
इस दौरान विपरित दिशा से अपेक्षाकृत तेज गति से पिकअप (क्रमांक बीआर 26 जीए 9244) के लापरवाह चालक ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया। चार पहिया वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सहित गिरने पर मोहन के सिर में गंभीर चोटें आने पर काफी खून बहने की वजह से उसने चन्द सांसें गिनते ही मौके पर ही प्राण त्याग दिया तो उसका साथी चैतराम घायल हो गया। वहीं, सब्जी से भरी अपने पिकअप से एक की मौत और दूसरे को अधमरे देख पकड़े जाने के डर से आरोपी चालक गाड़ी को छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गया।
राहगीरों ने 112 नंबर डायल कर सूचना दी तो थाना प्रभारी शरद चन्द्रा तत्काल घटना स्थल पहुंचे और हादसे के शिकार दोनों को नजदीकी अस्पताल लेकर गए। चिकित्सकों ने प्रारंभिक परीक्षण में ही मोहन को मृत घोषित कर दिया। बहरहाल, उपचाररत चैतराम के बयान के आधार पर घरघोड़ा पुलिस सब्जी लोड पिकअप को अपने कब्जे में लेते हुए भादंवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत मुकदमा पंजीबद्ध कर फरार चालक की तलाश में जुटी है।