Raigarh News दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रेलर ने मोपेड सवार युवक को रौंदा… मौके पर ही युवक की मौत

0
43

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 दिसंबर 2023। रायगढ़ जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। भारी वाहनों के पहिये तले दबकर बेकसूर लोग काल के गाल में समा रहे है। कार हादसे में तीन युवकों की मौत की घटना को लोग भूले नहीं थे, कि आज एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोपेड सवार युवक को रौंद दिया. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. घटना पूंजीपथरा थाना की है।

जानकरी के अनुसार, पूंजीपथरा थाना अंतर्गत तराईमाल के पास मोपेड सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान काली मंदिर घरघोड़ा पुजारी परिवार अभिषेक पंडा के रूप में हुई है.

















घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई करते शव को पीएम के लिए भेजवा दिया है. पूंजीपथरा पुलिस ने घटनाकारित चालक और ट्रेलर वाहन क्रमांक cg 10 bj 3678 को थाना लाकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here