रायगढ़, 16 मार्च2023/ जिला उत्कल ब्राह्मण विकास संगठन एवं कल्याण समिति रायगढ द्वारा जगन्नाथ भवन घरघोड़ा में रामनवमी 29 एवं 30 मार्च 2023 को घरघोड़ा में होने वाले जिलास्तरीय सामूहिक ब्रतोपनयन संस्कार की तैयारियो को लेकर जिलाध्यक्ष अरुण पंडा के नेतृत्व में समीक्षा बैठक आहूत की गई, उक्त बैठक में जिला के संमस्त तहसील के पदाधिकारी और विप्रजन उपस्थित हुए।मीडिया प्रभारी दीपक आचार्य ने बताया कि बैठक के शुभारंभ में वरिष्ठ विप्रजनों में अभयचरण पंडा, श्याम सुंदर पंडा, दयानन्द पंडा,दुष्यंत पंडा,अरुण पंडा,चित्रसेन शर्मा, हरिहर प्रसाद होता को मंचासीन किया गया वही श्री जगन्नाथ के जयघोष एवं गायत्री मंत्रोच्चार से कार्य्रकम को प्रारम्भ किया गया।
उक्त बैठक में आगामी ब्रतोपनयन संस्कार के तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई जिसमें एजेंडानुसार समाज के सह सचिव प्रशांत शर्मा द्वारा क्रमबद्व रूप से एजेंडा को रखा गया जिस पर सर्वप्रथम ब्रतोपनयन संस्कार समिति के अध्यक्ष देवेंद्र पंडा ने 14 बटुक जो उत्कली ब्राम्हण है फाइनल सुनिश्चित हुए है उनके सम्बन्ध में बताया वही विस्तारपूर्वक कार्यक्रम की रूपरेखा, तैयारियों एवं योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए सुझाव भी मांगे, तत्पश्चात अन्य सम्बंधित जिम्मेदार विप्र जनो द्वारा जानकारी दी गई। मुख्यरूप से बटुकों के पंजीयन की जानकारी,रसीद की जानकारी,स्थल व्यवस्था की जानकारी आदि रही।बैठक दौरान समाज के विप्रजनों ने कई व्यवस्थाओं को स्वमेव दान स्वरूप देने की घोषणा किये जिसमे टेंट,माइक,रसोइया,उपाचार्य की व्यवस्था,घड़ी,धोती गमछा,चावल, दाल, नारियल, कोल्ड्रिंक्स, चाय ,बैग, चुस्की ,पान,तरबूज, गुपचुप चाट ,फटाका,स्मृति चिन्ह आदि है। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।





बैठक दौरान महिलाओं में सरिता पंडा,सरिता होता,विजया पंडा, भारती मिश्रा ,राजेश्वरी पंडा, सुधा पंडा, प्रभासिनी पंडा एवं पुरुष विप्रजनों में जिला सचिव अशोक पंडा,नीलांचल पंडा,मोहित रथ, अंबिका प्रसाद पंडा, राजेन्द्र शर्मा,युगलकिशोर पंडा,भारत पंडा,एस डी मिश्रा,नेहरूलाल शर्मा,कैलाश दासे,फणीन्द्र पंडा,अक्षय होता, राधेश्याम मिश्रा,श्रीपति मिश्रा,श्यामसुंदर पंडा,सी एस शर्मा,राजेंद्र शर्मा, प्रवीण शर्मा,प्रभात शर्मा, राहुल पंडा, विद्याधर देवता,राजकुमार रथ,संजय पंडा,अमिताभ पंडा आदित्य मिश्रा, कमलेश पंडा, अभिषेक पंडा, रिफुल पंडा की उपस्थिति रही।
जिलाध्यक्ष अरुण पंडा ने बताया कि आज उपनयन संस्कार की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक रखी गई सभी जिम्मेदार पदाधिकारीयो ने अपने तैयारियां के सम्बंध में चर्चा की, यह अत्यंत हर्ष की बात है कि हमारे कई बड़े खर्चो को वहन करने के लिये समाज के लोग ततपरता से दान देने घोषणा करते नजर आए, ब्रतोपनयन संस्कार समाज के संमस्त विप्रजनों के सहयोग से ही सम्भव होता है और सभी तहसील के पदाधिकारी तथा सदस्य एकजुट होकर कार्य कर रहे है निःसंदेह जिलास्तरीय ब्रतोपनयन कार्यक्रम निर्विघ्न सम्पन्न होगा,मैं समाज के संमस्त महिला पुरुष विप्रजनों को कार्यक्रम में शामिल होने आग्रह करता हूं।
