रायगढ़ टॉप न्यूज 6 दिसंबर 2023। आज दिनाँक 6 दिसंबर को भगवान महावीर स्वामी निर्वाण महोत्सव समिति रायगढ़ (छ.ग) के द्वारा महावीर स्वामी जी के नाम से एक केलेंडर का विमोचन किया है। यह हमारे लिए बहुत हर्ष का विषय है की इस वर्ष हम भगवान महावीर स्वामी जी के निर्वाण का 2550 वर्ष पूर्व होने का महोत्सव मना रहे हैं। भगवान महावीर स्वामी सनातन हिन्दू धर्म के जैन समुदाय के प्रथम तीर्थंकर हैं इन्होंने समस्त समाज को 5 आर्य सत्यों का उपदेश दिया था। इनके विचार, इनका ध्येय सभी जनों तक पहुंचे इसके संदर्भ में समिति द्वारा प्रश्न उत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन होना है, जिसका ध्येय है वर्तमान में वर्धमान। इसके अंतर्गत कक्षा 6वीं से 10वीं के विद्यार्थियों के बीच में परीक्षा होगी। जिसके अंतर्गत महावीर स्वामी जी का एक केलेंडर का विमोचन किया गया है, जो सभी घरों तक जाएगा।
उक्त विमोचन कार्यक्रम में समिति के संयोजक मुकेश कुमार जैन, विनोद अग्रवाल, सुश्री भारती स्वाइं, रूपाली पांडे, विजय शंकर पटनायक, डॉ प्रकाश मिश्रा, डॉ बोधिराम पटेल, डॉ एफ आर निराला, चंद्रशेखर देवांगन, डॉ राजकुमार भारद्वाज, राजकुमार डनसेना एवं अन्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी समिति के प्रचार प्रमुख श्लोक चौधरी के द्वारा प्रेषित की गई।