Raigarh News : कूटरचित दस्तावेज के साथ भूस्वामी के स्थान पर दूसरी महिला को खड़ी कर फर्जी तरीके से कराये जमीन की रजिस्ट्री

0
71

धरमजयगढ़ पुलिस की फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी समेत कंप्यूटर से फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ टॉप न्यूज 1 जुलाई 2023। दिनांक 15 जून 2023 को शिकायतकर्ता निशांत कुमार ठाकुर निवासी कुसालपुर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर थाना धरमजयगढ़ में आवेदन देकर पंजीयन कार्यालय धरमजयगढ़ में भूस्वामी उर्वशी गुप्ता नाम के स्थान पर अन्य महिला को खड़ी कर गलत तरीके से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जमीन की रजिस्ट्री कराकर उन्हें आर्थिक क्षति पहुंचाये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । थाना धरमजयगढ़ में आवेदन पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।























विवेचना दौरान शिकायतकर्ता निशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि उर्वशी गुप्ता निवासी सिविल लाईन रायपुर ने भूमि संबंधी के सभी प्रकार के भौतिक एवं न्यायालयीन कार्यों के निस्पादन (सामान्य अधिकार पत्र के द्वारा) नियुक्त किया है । उर्वशी गुप्ता के थाना कापू स्थित ग्राम रूवाफूल के खसरा नंबर 143/1 क का भूमि राजस्व अभिलेख दुरूस्ती हेतु धरमजयगढ़ आने पर पता चला कि दिनांक 24/04/23 को उर्वशी गुप्ता भू स्वामी की भूमि के खसरा नंबर 69/1 रकबा 0.506 एवं खसरा नंबर 76/4 रकबा 0.344 हेक्टेयर को किसी अज्ञात विक्रेता द्वारा उर्वशी गुप्ता के स्थान पर पंजीयन कार्यालय धरमजयगढ में उपस्थित होकर फर्जी आधार एवं ऋण पुस्तिका कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धर्मजयगढ़ निवासी सुनील अग्रवाल को विक्रय किया गया है ।

धरमजयगढ़ पुलिस क्रेता सुनील अग्रवाल से पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की गई जिसमें भूमि खरीदी बिक्री करने वाला रोहित महंत निवासी नीचे पारा धर्मजयगढ़ के अपराध में संलिप्तता पाई गई जिसे हिरासत में लेकर हिकम्मत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी रोहित महंत अपने स्वीकारयोक्ति कथन में बताया कि उसे ग्राम रूवाफूल का संतराम अगरिया द्वारा ग्राम रूवाफूल की जमीन बेचने के लिए ग्राहक तलाश करने बोला था । तब उसने संतराम अगरिया से जमीन के कागजात लेकर पटवारी को दिखाया पटवारी ने जमीन को उर्वशी गुप्ता निवासी सिविल लाइन रायपुर का होना बताया । तब मास्टरमाइंड रोहित महंत जमीन को फर्जी तरीके से बेचने के लिए धरमजयगढ़ निवासी सुनील अग्रवाल से प्रति एकड़ ₹1,60,000 में सौदा तय किए जिसके बाद संतराम और रोहित महंत धरमजयगढ़ के असीम मंडल के कंप्यूटर दुकान में जाकर कुट रचित तरीके से उर्वशी गुप्ता के नाम का आधार कार्ड व किसान किताब का भाग 1 तैयार कराये और रजिस्ट्रार कार्यालय में उर्वशी गुप्ता के स्थान पर रोहित महंत अपने परिवार की महिला को खड़ी कर फर्जी गवाहों के जरिये जमीन की रजिस्ट्री कराया और भूमि क्रेता सुनील अग्रवाल से ₹2,85,000 लेकर आपस में बांट लिये। आरोपी रोहित महंत के बयान पश्चात आरोपी असीम मंडल के देव कंप्यूटर में जाकर दबिश दिया गया और आरोपी असीम मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ बाद अपराध में प्रयुक्त कंप्यूटर, प्रिंटर आदि की जब्ती की गई है । अपराध विवेचना दौरान धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी (1) रोहित महंत पिता आत्माराम महंत 28वर्ष साकिन नीचेपारा धरमजयगढ़ (2) असीम मंडल पिता अरुण मंडल 27 वर्ष साकिन पतरापारा धरमजयगढ़ को आज दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । फरार आरोपी संतराम अगरिया एवं अन्य की तलाश जारी है ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here