रायगढ़ टॉप न्यूज 1 सितंबर 2023। रायगढ़ के विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार को ध्यान में रखते हुए बच्चों के बीच रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कृष्ण जन्म से लेकर उनके माखन चुराने , राधा संग रास रचाने और बंसी बजाने की थीम पर बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता कक्षा पांचवी से लेकर दसवीं तक के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था.. जिन्हें चार अलग-अलग हाउस में बांट दिया गया था जिनमें अग्नि, पृथ्वी ,आकाश और शौर्य हाउस के बच्चों ने रंगोली बनाकर कृष्ण के लिए अपनी श्रद्धा और प्रेम का भाव प्रकट किया। अग्नि येलो हाउस के बच्चों को प्रथम पुरस्कार ग्रीन पृथ्वी हाउस के बच्चों को द्वितीय पुरस्कार और ब्लू आकाश हाउस के बच्चों को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल के प्राचार्य किरण डोमाटा ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों के मन में अपनी कला और संस्कृति के प्रति रुचि पैदा करना है।ताकि आगे चलकर वे अपनी शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति का पाठ भी ना भूले।