Raigarh News: मई दिवस पर निकलेगी रैली होगी सभा, ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ की बैठक संपन्न

0
39

रायगढ़ टॉप न्यूज 27 अप्रैल। ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह सचिव श्याम जायसवाल ने बताया कि ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ की बैठक वरिष्ठ साथी श्री वासुदेव शर्मा जी की अध्यक्षता में जीवन बीमा निगम कार्यालय रायगढ़ में संपन्न हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 1 मई को शाम 5:00 बजे स्थानीय सत्ती गुड़ी चौक से रैली निकाली जाएगी एवं शहर भ्रमण करते हुए रैली वापस सत्ती गुड़ी चौक पहुंचेगी और सभा में तब्दील हो जाएगी. सभा को ट्रेड यूनियन काउंसिल के पदाधिकारी एवं बिरादराना संगठन के नेतृत्व कारी साथी संबोधित करेंगे. मई दिवस रैली एवं सभा में अधिक से अधिक लोग शामिल हो इसके लिए सभी बिरादराना संगठन के साथी अपने अपने संगठन में प्रयास करेंगे.























रैली में शामिल लोगों के लिए जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा की ओर से सिटी कोतवाली के समीप शरबत की व्यवस्था की जाएगी. बैठक में ट्रेड यूनियन काउंसिल के उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह सचिव श्याम जयसवाल कोषाध्यक्ष सुनील मेघमाला के अलावा अगस्तुस एक्का अध्यक्ष बिलासपुर डिवीजन इंश्योरेंस एंपलाइज एसोसिएशन यूनिट रायगढ़ गोपाल नायक अध्यक्ष प्रगतिशील पेंशनर संघ, सुरेश शर्मा अध्यक्ष सर्वोदय मंडल जिला रायगढ़, वासुदेव शर्मा सचिव जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा रायगढ़, खगेश पटेल सचिव, साथी मनोहर पटेल साथी जवाहर पटेल दवा प्रतिनिधि संघ रायगढ़, संजीव सेठी जिला सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ रवि पांडे छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन रायगढ़ पीआर भास्कर दीपक पटेल तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पुसौर आदि उपस्थित रहे. बैठक में देश एवं प्रदेश की वर्तमान स्थिति पर विचार विमर्श किया गया तथा निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार पूंजीपतियों के हाथों की कठपुतली बन कर रह गई है इसलिए उसकी जन विरोधी नीतियों का जमकर विरोध करने हेतु मई दिवस की रैली एवं सभा में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति आवश्यक है. सभी बिरादराना संगठनों ने अपनी गौरवशाली परंपरा को कायम रखते हुए मई दिवस की सभा एवं रैली को व्यापक रूप से सफल करने के निर्णय के साथ बैठक समाप्त हुआ.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here