Raigarh News: रायपुर में आयोजित हुआ राजीव युवा मितान सम्मेलन कार्यक्रम

0
28

राजीव युवा मितान क्लब में बेहतर काम करने वाले जिले से सुनील, गजेन्द्र एवं रवि हुए सम्मानित
गाँव की संस्कृति, खेलकूद और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर प्रचार-प्रसार के लिए राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों को मिला सम्मान
कलेक्टर सिन्हा के मार्गदर्शन में जिले में राजीव युवा मितान क्लब का हो रहा सफल संचालन

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 सितम्बर 2023।  लोकसभा सांसद राहुल गांधी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से बेहतर कार्य करने वाले क्लबों के सदस्यों को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में रायगढ़ जिले के राजीव युवा मितान क्लब पुसौर नवापारा-अ के सुनील साहू को राज्य शासन की संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने, अंग्रेजी कौशल विकास प्रशिक्षक, खेल प्रतियोगिता का संचालन के लिए सम्मानित किया गया। इसी तरह डोमनारा के गजेन्द्र महंत को रक्तदान कार्य में सहभागिता, गौठानों में सहयोग एवं नशामुक्ति अभियान के लिए तथा लामीदहरा के रवि यादव को वृक्षारोपण कार्य, स्वच्छता अभियान, गर्मी में प्याऊ जल की व्यवस्था, शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने जैसे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।























उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से सवा तीन लाख से अधिक युवा छत्तीसगढ़ में रचनात्मक गतिविधियों का कार्य कर रहे हैं। राजीव युवा मितान क्लब को हर साल एक लाख रुपए दिया जा रहा है ताकि युवा अपने गाँव की संस्कृति, खेलकूद और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को सभी वर्गों तक पहुँचा पाए।

जिले में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में लगातार राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से नवाचार के साथ युवाओं को सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में सहयोग के साथ सामाजिक कार्यों का सफल संचालन भी किया जा रहा है। आज युवा न केवल शिक्षा, बल्कि पारंपरिक खेलकूद, गतिविधियां, पर्यावरण संरक्षण जैसे विभिन्न गतिविधियों को ग्रामीण स्तर पर संचालन कर लोगों में जागरूकता के साथ जन सामान्य को उन गतिविधियों में जोडऩे का कार्य कर रहे है। इसी का परिणाम है आज जिले के प्रत्येक गांवों में विभिन्न प्रकार के कार्यों के साथ शासन की योजना ग्रामीण स्तर के लोगों तक पहुंच रही है। वहीं राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को एक मंच मिल रहा हैं और युवाओं को बेहतर करने का भी मौका मिल रहा हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here