Raigarh News: राजीव युवा मितान क्लब वार्ड क्रमांक 6 द्वारा निर्धन बच्चों को दिया गया बस्ता और शाला जाने हेतु किया गया प्रेरित… वार्ड में शिक्षा स्वास्थ्य संस्कृति की बढ़ी गतिविधियां–संजय देवांगन

0
66

रायगढ़ टॉप न्यूज 11 जुलाई। रायगढ़ राजीव युवा मितान क्लब वार्ड नंबर 6 के पदाधिकारियो द्वारा वार्ड पार्षद संजय देवांगन के गरिमामयी उपस्थिति में वार्ड के गरीब बच्चों को बस्ता वितरण कर साला जाने हेतु प्रेरित किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को समृद्ध करने तथा वार्ड के युवाओं को शिक्षा स्वास्थ्य संस्कृति आदि गतिविधियों से जोड़ने पूरे राज्य के निकाय अंतर्गत वार्डो में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया ।

मुख्यमंत्री के मंशानुरूप राजीव युवा मितान क्लब वार्ड स्तर पर सामाजिक,धार्मिक,पर्यावरण आदि क्षेत्र में में कार्य कर जनमानस में जनजागृति ला रहे है शासन से मिल रहे अनुदान से जनहित के कार्य कर रहे है, विगत दिनों वार्ड क्रमांक 6 के राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों ने वार्ड पार्षद संजय देवांगन के गरिमामयी उपस्थिति एवं उनके करकमलों से वार्ड के निर्धन बच्चों को बस्ता वितरण किया साथ ही उन्हें प्रतिदिन शाला जाने हेतु प्रेरित किया गया। वही बीते दिनों पहली बारिश पर क्षेत्र के स्कूल,मुक्तिधाम एवं खुले स्थानों पर छायादार फलदार पौधे रोपित किये गए।























वार्ड पार्षद संजय देवांगन ने बताया कि राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष अभिषेक यादव द्वारा प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के सोच को साकार करते हुए समय समय पर जनहित के कार्य कर वार्ड में अच्छा वातावरण निर्मित किया जा रहा है,बच्चों को युवाओं को महिलाओं को शिक्षा और स्वास्थ्य की जानकारी के साथ उनकी कुछ जरूरतों को भी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है निःसंदेह क्लब गठन पश्चात वार्ड में हर क्षेत्र की गतिविधियां बढ़ी है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here