रायगढ़ – राजेश अग्रवाल (चेम्बर) सहित परिजनों ने हाल ही में आए सी.ए. फाइनल के परीक्षा परिणाम में ऑल इंडिया स्तर पर 9 वां रैंक प्राप्त करने वाले आदित्य अग्रवाल को शुभकामनाएं दी है। इस विषय में राजेश अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर के रहने वाले आदित्य अग्रवाल हमारे कुटुम्ब हैं, जो कि बचपन से ही एक मेधावी छात्र रहे। इनका मेधा इनके दसवीं, बारहवीं के परीक्षाओं से ही दिखने लगा था। उसके पश्चात् सी.ए. फाउंडेशन में इनका रैंक ऑल इंडिया 38 वां रहा। वे एक मध्यम वर्गीय पारिवारिक पृष्ठभूमि से आते हैं। किन्तु उनकी यह असाधारण सफलता उनके असाधारण व्यक्तित्व को प्रदर्शित करता है। इसका पूरा श्रेय उनके मेधा और माता भावना अग्रवाल एवं पिता संजय अग्रवाल द्वारा दिए गए संस्कार को जाता है।
ज्ञात हो कि आदित्य का ननिहाल खरसिया में हैं, इसलिए खरसिया से भी लोगों ने बच्चे को शुभकामानाएं दी है। बच्चे के परिजनों में रायगढ़ से राजेश अग्रवाला चेम्बर, सुनीता, राहुल, आयुष सहित अन्य परिजनों ने बधाई दी है। वहीं खरसिया से राजेश मित्तल, मुकेश, महेश, नटवर, जगदीश, कमल मित्तल आदि ने बधाई दी है। इसके अतिरिक्त रायपुर से सुरेश अग्रवाल (बिल्डर), संगीता अग्रवाल और भाटापारा से संजय अग्रवाल, संजुला अग्रवाल व अकलतरा से विनय केडिया, शीतल केडिया एवं इष्ट मित्रों ने बधाई देते हुए कहा कि हमारा बच्चा अब राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देगा।






