रायगढ़। कार्मेल स्कूल में नर्सरी के एक छात्र पर हाथ उठाने के 9 माह पुराने मामले में आखिरकार आरोपी टीचर कानूनी पचड़े में फंस ही गई। प्रदेश बाल कल्याण आयोग के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहर के विधानचन्द्र गांधी का बेटा विगत जुलाई 2022 में कार्मेल स्कूल में नर्सरी पढ़ता था, तब क्लास में सोनिया नामक एक टीचर ने उसकी पिटाई कर दी थी।
शिक्षिका के हिंसक तेवर के शिकार बच्चे के गाल और कनपटी पर तमाचा जडऩे के निशान उभर गए थे। अपने फूल से बच्चे की हालत को देख पालक ने जब स्कूल में शिकायत की तो मीडिया में मामला सामने आने के बाद यह चर्चित हो गया था। गांधी परिवार चाहता था कि उनके बेटे पर निर्ममतापूर्वक हाथ छोड़ने वाली शिक्षिका पर सख्त कार्रवाई कर स्कूल प्रबंधन उनको इंसाफ दे, लेकिन जब काफी कोशिशों के बाद ऐसा नहीं हुआ तो पीडि़त परिवार ने न्याय के लिए अपनी लड़ाई शुरू की।
यही नहीं, कार्मेल स्कूल में स्टूडेंट की पिटाई की शिकायत छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग तक पहुंची तो इस संवेदनशील मामले में अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली पुलिस ने अंतत: अब आरोपी शिक्षिका सोनिया के खिलाफ बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 75 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम किया है।