सत्ताधारी लोगों को जब विरोध करना पड़े तो स्थिति खुद ही अपनी दास्तां बयां कर देती है
रायगढ़ टॉप न्यूज 14 अप्रैल 2023। संगीतराई मामले में युवक कांग्रेस के द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के मामले में चुटकी लेते हुए भाजपा नेता अंशु टुटेजा ने कहा है की जब सत्ता पर बैठी कांग्रेस सरकार अपने ही कार्यकर्ताओं को न्याय नहीं दिला पा रही तो भला जनता की कसौटी पे ये सरकार कैसे खरा उतरेगी।युवक कांग्रेस का प्रदर्शन स्वयं ही इस बात की पुष्टि कर रहा है की अब इनके कार्यकर्ताओं को भी सरकार से कोई आस नही है और हो भी भला कैसे सरकार के प्रतिनिधि को अब उनके कार्यकर्ताओं की सुध लेने की फुरसत ही कहां।जिले की सभी विधानसभा में कांग्रेस के विधायक है ,उमेश पटेल सरकार में मंत्री है इसके बावजूद कार्यकर्ताओं का यूं धरातल में उतरकर प्रदर्शन करना ,नेता एवं कार्यकर्ताओं की दूरी को स्पष्ट बयां कर रहा है।सीधे तौर पी कहा जाए तो जो विधायक मंत्री अपने कार्यकर्ताओं की ही नही सुन रहे वो जनता की सेवा कैसे करेंगे।विगत कई महीनो से एस डी एम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन के मामले में काफी वृद्धि आई है ।इसके कारणों पे मंथन किया जाए तो यही बात सामने आती है की भ्रष्ट प्रशासनिक व्यवस्था एवं बेलगाम अफसरशाही इस कार्यालय में अपने चरम पर है। कार्यालयलीन कर्मचारी ही दबे जुबान अपने अधिकारी की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट है।दिन प्रतिदिन यहां जनता की भीड़ बढ़ती जा रही है,किसी का कोई काम आगे बढ़ने का नाम ही नही लेता हां काम होता है उनका जो चाटुकारिता में पारंगत हो।चेहरे देखकर तिलक लगाने का चलन इन दिनों इस कार्यालय में बड़ी ही निरंतरता से जारी है।आए दिन बड़े साहब माननीय उच्च न्यायालय के अवमानना मामले में पेशी ही दौड़ रहे।जनदर्शन तो सप्ताह में दो दिन होता है परंतु अगर आपको साहब से काम है तो आप दिन भर का समय निकालकर जाइए तभी श्रीमान जी से आपकी मुलाकात संभव है,पहली मुलाकात में तो सिर्फ लोकाचार ही संभव है उसके बाद यदि आप परिक्रमा धर्म में निपुण है तभी आपक कार्य सिद्ध होगा अन्यथा आपका आवेदन आप भूल जाओ।कुछ दिन पूर्व ही इस कार्यालय के प्रांगण में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित हुआ था,पूरे अनुविभाग से जरूरत मंद लोगों ने अपनी समस्या के निराकरण के लिए आवेदन दिया था परंतु आज तक आवेदकों को उनके आवेदन पर क्या कार्यवाही हुई उसका भी पता नहीं ,अधिकारी के लचर कार्यप्रणाली से अब जनता जनार्दन भी दुखी हो गई है।सरकार को चाहिए कि ऐसे जनविरोधी अधिकारी को इतने जवाबदार पद पर ज्यादा लंबे समय तक नही बैठाना चाहिए।