Raigarh News: पत्रकारों से रूबरू होकर रायगढ़ एसपी दिव्यांग कुमार पटेल बताए अपना विजन

0
43

अपराध पर क्विक रिस्पांस और फरियादी की शिकायत पर संतुष्टि पूर्वक कार्रवाई होगी प्राथमिकता

रायगढ़ । जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा 7 फरवरी को जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से रूबरू हुए । प्रेसवार्ता में पत्रकारों से परिचय प्राप्त कर पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्य करने का तरीका बताए । उन्होंने बताया कि हर जिले में अलग-अलग प्रकार के काइम होते हैं, यहां किस प्रकार के काइम हो रहे हैं, उनके डिटेल में जाकर उन पर अंकुश लगाया जाएगा और किसी भी अपराध की सूचना पर पुलिस का क्विक रिस्पांस करना प्राथमिकता में होगी । उन्होंने बताया कि पुलिस से लोगों को काफी अपेक्षाएं होती है , रायगढ़ पुलिस का प्रयास रहेगा की उनकी उम्मीदों पर पुलिस खरी उतरे । थाना, चौकी या पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कोई व्यक्ति समस्या लेकर पहुंचाते हैं तो उनकी शिकायत पर पर संतुष्टि पूर्वक कार्यवाही की जाए । प्रेस वार्ता में श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि और नक्सली क्षेत्र में किए गए कार्यों को साझा किया गया और पत्रकारों की ओर से पूछे गये सवाल का संतुष्टि पूर्वक जवाब दिया गया ।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here