Raigarh News: चक्रधर समारोह को लेकर रायगढ़ पुलिस ने जारी की ट्रैफिक रूट प्लान, यहाँ जाने पार्किंग/डायवर्सन/प्रतिबंधित मार्ग की पूरी डिटेल

0
457

रायगढ़, जिले एवं बाहर से आने वाले गणमान्य नागरिकों एवं वाहन चालकों से यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा विनम्र अपील की जाती है कि जिला मुख्यालय के रामलीला मैदान, गौशाला रोड़ रायगढ़ में दिनांक 07.09.2024 से 17.09.2024 तक “चक्रधर समारोह” का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जिला मुख्यालय एवं कार्यक्रम स्थल/क्षेत्र में सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने यातायात नियमों (पार्किंग/डायवर्सन/प्रतिबंधित मार्ग) का पालन करते हुए में सहयोग करें :-

पार्किंग हेतु कार्यवाही (पार्किंग स्थल) :-











VIP रायगढ़ स्पोटर्स क्लब :- माननीय मंत्रीगण के कारकेड /आमंत्रित अन्य राज्यों के अतिथि के वाहनों हेतु।

पार्किंग स्थल

दुग्ध डेयरी- कोतरारोड़, कोसमनारा की ओर से आने वाले
दुग्ध डेयरी टर्निंग- कोतरारोड़, कोसमनारा की ओर से आने वाले
संजय मैदान- कोतरारोड़, कोसमनारा की ओर से आने वाले
घड़ी चौक स्कूल-जिला मुख्यालय/शहर से आने वाले
सुनील लेन्ध्रा कैंपस- जिला मुख्यालय/शहर से आने वाले
संत माइकल चर्च- घरघोड़ा की ओर से आने वाले
छत्तीसगढ़ ग्राम उद्योग-खरसिया से आने वाले
गांधी गंज –सारंगढ़ रोड़/छातामुड़ा की ओर से आने वाले
नटवर स्कूल-चक्रधरनगर, छातामुड़ा की ओर से आने वाले
पुराना पुलिस लाईन-चक्रधर समारोह रामलीला मैदान में कर्तव्यस्थ अधिकारी/कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग ।

डायवर्सन कार्रवाई (डायवर्सन प्वाइंट) :-

1. गौशाला तिराहा:- सभी प्रकार के वाहनों के लिए, डायवर्ट होकर हंडी चौक ।
2. सत्तीगुड़ी चौक:- सभी प्रकार के वाहनों के लिए, डायवर्ट स्टेशन चौक ।
3. दुग्ध डेयरी राजीव नगर तिराहा :- चार पहिया वाहनों के लिए, डायवर्ट होकर अंश होटल तिराहा ।
4. अंश होटल रामभांठा तिराहा :- चार पहिया वाहनों के लिए, डायवर्ट होकर दुग्ध डेयरी राजीव नगर तिराहा ।

पूर्ण प्रतिबंधित मार्ग :-

हंडी चौक, घड़ी चौक, सत्तीगुढ़ी चौक और गौशाला तिराहा के मध्य कार्यक्रम दौरान यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा ।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here