रायगढ़ टॉप न्यूज 10 मई। धनवंतरी सस्ती दवाई दुकान की बिक्री में रायगढ़ नगर निगम प्रदेश में नंबर वन की स्थिति में है, यहां जिले के अर्बन क्षेत्र में चल रहे धनवंतरी सस्ती दवाई दुकानों में हर रोज सैकड़ों मरीज एवं नियमित दवाई लेने वाले पहुंच रहे हैं। दवाई के जरूरतमंद को धनवंतरी सस्ती मेडिकल स्टोर योजनाओं का लाभ मिल रहा है, यही वजह है कि अभी तक सस्ती मेडिकल स्टोर से दवाई लेने वाले मरीजों एवं नियमित दवाइयों के जरूरामंद को 2 करोड़ 76 लाख रुपए से ज्यादा की बचत हुई है।
शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रदेश एवं रायगढ़ में धनवंतरी सस्ती दवाई दुकान की शुरुआत 20 अक्टूबर 2021 से संचालित है। वर्तमान में रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अशर्फी देवी हॉस्पिटल एवं सारंगढ़ बस स्टैंड में धनवंतरी मेडिकल स्टोर संचालित है। इसी तरह लैलूंगा, धर्मजयगढ़, पुसौर, खरसिया, किरोड़ीमल नगर, घरघोड़ा में भी नियमित रूप से धनवंतरी सस्ती दवाई दुकान संचालित हो रही है। निगम कमिश्नर श्री संबित मिश्रा द्वारा नियमित रूप से दवाई दुकानों में दवाइयां एवं सर्जिकल आइटम की स्टॉक की स्थिति एवं बिक्री की समीक्षा की जा रही है और इन दवाई दुकानों से मरीजों को एवं शुगर, बीपी, थायराइड और अन्य नियमित बीमारी के मरीजों को छूट के साथ दवाइयां लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देशित किए गए हैं। अभी तक अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय स्थित सस्ती दवाई दुकान से 70.10 छूट के साथ 1 करोड़ 91 लाख 33 हजार 804 रुपए की दवाइयां और सर्जिकल आइटम की बिक्री की गई है। इसी तरह 61.59 प्रतिशत छूट के साथ पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड स्थित धनवंतरी सस्ती दवाई दुकान से 11 लाख 92 हजार 614 रुपए की दवाइयां एवं सर्जिकल आइटम की बिक्री की गई है। नगर पंचायत धर्मजयगढ़ स्थित सस्ती दवाई दुकान से 71% छूट के साथ जेनेरिक दवाइयां एवं सर्जिकल आइटम 13 लाख 14 हजार 765 रुपए की, 54% प्रतिशत छूट के साथ पुसौर नगर पंचायत स्थित सस्ती दवाई दुकान से 10 लाख 23 हजार 570 रुपए की, 59 प्रतिशत छूट के साथ लैलूंगा नगर पंचायत स्थित दवाई दुकान से 13 लाख 80 हजार 940 रुपए की, 52.50 प्रतिशत छूट के साथ किरोड़ीमल नगर पंचायत स्थित सस्ती दवाई दुकान से 17 लाख 65 हजार 556 रुपए की, 51 प्रतिशत छूट के साथ घरघोड़ा नगर पंचायत स्थित सस्ती दवाई दुकान से 4 लाख 81 हजार 935 रुपए की और 66. 20 प्रतिशत छूट के साथ नगर पालिका परिषद खरसिया स्थित सस्ती दवाई दुकान से 28 लाख 93 हजार 301 रुपए की शासन द्वारा जारी दवाइयां कंपनी के सूची अनुसार दवाइयां एवं सर्जिकल आइटम की बिक्री हुई है। इस तरह जिले के 8 अर्बन क्षेत्रों में चल रहे धनवंतरी सस्ती दवाई दुकानों से मरीजों एवं बीपी, शुगर, थायराइड और नियमित दवाइयां लेने वाले मरीजों को छूट का फायदा मिल रहा है। दवाइयों में मिली छूट से नियमित दवाइयों का सेवन करने वाले मरीजों को राहत मिली है। दवाइयों में मिली छूट से जो बचत हो रही है मरीजों उसे घरेलू अन्य जरूरतों को पूर्ण करने में लगा रहें हैं।
ऐसे हुई रैंकिंग
प्रदेश शासन द्वारा धनवंतरी सस्ती दवाई दुकान द्वारा दी जाने वाली छूट और वहां की जनसंख्या के आधार पर रैंकिंग की गई। इसमें नगर निगम क्षेत्र के अशर्फी देवी हॉस्पिटल एवं पुराना सारंगढ़ हॉस्पिटल में संचालित सस्ती दवाई दुकान द्वारा करीब 70 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी, वही निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल जनसंख्या 1 लाख 67 हजार 294 को देखा गया। कुल जनसंख्या के आधार पर सबसे ज्यादा छूट देते हुए दवाइयां एवं सर्जिकल आइटम की बिक्री रायगढ़ नगर निगम अंतर्गत संचालित दोनों सस्ती दवाई दुकान से हुई। इसी के आधार पर रायगढ़ नगर निगम को अव्वल होने का अवार्ड दिया गया। इसमें क्रमशः नगर निगम बिलासपुर दूसरे, नगर निगम धमतरी तीसरे, नगर निगम रिसाली चौथे और नगर निगम चिरमिरी पांचवें स्थान पर रहे।
2 करोड़ 76 हजार रुपए की मिली छूट
रायगढ़ नगर निगम के दो एवं जिले के 6 कुल आठ धनवंतरी सस्ती दवाई दुकानों द्वारा अपने अपने दिए गए छूट प्रावधान के तहत कुल 2 करोड़ 91 लाख 86 हजार 585 रुपए की शासन की सूची में शामिल दवाइयां एवं सर्जिकल आइटम की बिक्री की गई। इसमें अलग-अलग सस्ती दवाई दुकानों में अलग-अलग छूट के प्रावधान हैं। इन प्रावधानों को जोड़ने पर सभी 8 सस्ती मेडिकल स्टोर से दवाइयां एवं सर्जिकल आइटम लेने वालों को कुल 2 करोड़ 76 हजार रुपए की छूट मिली है।
गरीबों एवं मध्यम वर्गीय परिवार को मिल रहा है लाभ
महापौर श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना धनवंतरी सस्ती दवाई दुकान गरीबों एवं मध्यमवर्गीय परिवार के लिए संजीवनी साबित हो रही है। सामान्य मेडिकल स्टोर में उन्हें प्रिंट रेट में ही दवाइयां दी जाती है, लेकिन शासन की योजना धनवंतरी सस्ती दवाई दुकान से मरीजों एवं बीपी, शुगर, थायराइड सहित अन्य नियमित दवाइयों के जरूरतमंदों को 60 से 70 प्रतिशत तक छूट के साथ दवाइयां उपलब्ध हो रही है और नगर निगम क्षेत्र सहित जिले के अर्बन क्षेत्रों में सस्ती दवाई दुकानों से मरीज एवं नियमित दवाई के सेवन करने वाले जरूरतमंद लाभ ले रहे हैं। दवाइयों में किए गए पूर्व के खर्च और अब के खर्च में उन्हें 60 से 70 प्रतिशत तक की बचत हो रही है, जो उनके घरेलू अन्य जरूरतमंद कार्यों में खर्च हो रहा है। मेयर श्रीमती काटजू ने शासन की सस्ती दवाई दुकान में मिल रही छूट को ध्यान में रखते हुए अर्बन क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।