Raigarh News: हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ रायगढ़ विधानसभा का सम्मेलन

0
205

लोकतंत्र का असल मालिक जनता जनार्दन – ओपी चौधरी

 











रायगढ़ टॉप न्यूज 1 अप्रैल 2024। नगर के मंगलम (विवाह घर) में आज लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमे मतदान केंद्र से आए हजारों कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं से मार्गदर्शन लिया। कार्यकर्ताओं की उमड़ी संख्या बल से यह बात सिद्ध हो रही है की मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

रायगढ़ विधायक व छत्तीसगढ़ सरकार में वित्त मंत्री ओपी चौधरी,लोकसभा चुनाव के प्रभारी लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज,लोकसभा चुनाव संयोजक श्रीमती गोमती साय,सहसंयोजक रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, सह समन्वयक वरिष्ठ भाजपा नेता गिरधर गुप्ता,जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के आतिथ्य में आज का सम्मेलन आयोजित हुआ।रायगढ़ विधानसभा के लिए आयोजित इस सम्मेलन के प्रभारी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला के अथक मेहनत से आज का कार्यक्रम पूरी तरह से सफल रहा।

आज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए ओपी चौधरी जी ने कहा की दशकों से पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं को मैं प्रणाम करता हूं आप लोगों के अथक मेहनत का ही परिणाम है जो आज प्रदेश एवं देश में भाजपा की सरकार है।यह मोदी युग की राजनीति का दौर है जहां जनता को जनता को जनार्दन मानकर सेवा भाव से सरकार चलाई जाती है।मैं आप देव तुल्य कार्यकर्ताओं का हमेशा ऋणी रहूंगा आप लोगों ने जो दोनों हाथो से मुझे आशीर्वाद दिया है उसका ऋण चुका पाना मेरे लिए इस जन्म में संभव ही नहीं है ना ही मैं इस ऋण से उद्रीण होना चाहता हूं,लोकतंत्र का असल मालिक जनता जनार्दन होती है,उन्हीं के सेवा भाव के साथ हमारी सरकार काम कर रही है।तीन महीनो के प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हमने हमारे उदार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में मोदी गारंटी के तहत जितने बड़े वादे किए थे इन तीन महीनो के अल्प काल में ही पूरे किए है मैं आज आप कार्यकर्ताओं के समक्ष इस सरकार के तीन महीने का लेखा जोखा रखने आया हूं,हमने चुनाव के पुर्व प्रदेश वासियों से वादा किया था की 18 लाख गरीब परिवारों के आवास के फाइल पर दस्तखत करके ही हमारा मुख्यमंत्री अपने आवास पा जाएगा वादे के अनुरूप ही हमने ऐसा किया है। जिसके साक्षी आप लोगों के साथ ही पूरे प्रदेश वासी है। 2 वर्ष के बकाया बोनस का भुगतान भी हमारी सरकार के द्वारा 25 दिसंबर को किया जा चुका है,महतारी वंदन योजना के तहत हमने 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 10 मार्च को ही एक एक हजार जमा करा दिए गए है,अप्रैल माह का भुगतान भी 3 अप्रैल तक कर दिया जाएगा।हमने अपने प्रदेश के युवाओं से वादा किया था की पी एच सी में हुए भ्रष्टाचार की जांच हमारी सरकार कराएगी,सरकार बनते ही हमने सी बी आई जांच के लिए मार्ग प्रशस्त कर दिया है।इन तीन महीनो में हमने कई पंचायतों के विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत किए है,जो पूरे पारदर्शी तरीके से किया गया है जिसमे एक रुपए की भ्रष्टाचार नहीं हुआ है और मैंने शपथ ली है की एक रुपए का भी भ्रटाचार होने नही दूंगा यदि मेरे नाम से कोई एक रुपए का भी भ्रष्टाचार करता है तो आप लोग उन्हें जूते की माला तुरंत पहनाओं।

तीन माह में हमने डेढ़ करोड़ की स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की है जो सीधे खाते में ट्रांसफर किया गया है महाविद्यालय में पढ़ने वालों बच्चों को अपनी शिक्षा आगे चालू रखने में यह अहम साबित होगा।हम सभी के लिए यह गौरव का विषय है की हमारे देश के प्रधानमंत्री जिनके समय का पल-पल, जिनके शरीर का कण-कण देश के लिए समर्पित है, ऐसे विशाल हृदय के हमारे प्रधानमंत्री है।लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को विजयी माला पहनाते हुए ओपी चौधरी ने कहा की लोकतंत्र में राजा का बेटा राजा नही बनता, जो लायक होता है वही राजा बनाता है।एक ओर हमारे प्रत्याशी है जो विगत 20 वर्षों से जनता का प्रतिनिधि बनकर जनता को सेवा में समर्पित है दूसरी तरफ राज परिवार अब फैसला जनता को करना है की उनके लिए कौन श्रेष्ठ है।

सांसद प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने कहा की आज मैं आप लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूं,यह हम सभी का सौभाग्य होगा की राष्ट्र सेवा में समर्पित मोदी जी के सरकार में हमे प्रतिनिधत्व का मौका मिलेगा, मैं आपका बेटा आपका भाई हूं, संसदीय क्षेत्र बहुत बड़ा है चुनाव तक हर गांव पहुंच पाना संभव नहीं है, इसीलिए मैं आप लोगों से आग्रह करता हूं की आप स्वयं को राधेश्याम समझकर इस चुनाव में कार्य करें, मैं सदैव आप लोगों की सेवा में समर्पित रहूंगा।

लोकसभा चुनाव प्रभारी लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कहा की यहां के कार्यकर्ताओं की ऊर्जा देखकर यह बात सिद्ध हो गई है की यह विधानसभा इस चुनाव में अब तक जीत के सारे रिकार्ड तोड़ने वाली है, मैं स्वयं को भाग्यशाली समझता हूं की मुझे आप जैसे सक्रिय कार्यकर्ताओं के बीच आने का मौका मिला है।संगठन सबको अवसर देती है इस बार संगठन ने राधेश्याम को अवसर दिया है,मैं आप सभी से आग्रह करता हूं की आप सभी अपने को प्रत्याशी मानकर अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव के लिए लग जाए,हर मतदान केंद्र में हम यदि 100 से 150 वोट बढ़ा लिए तो हमारा लक्ष्य हमे प्राप्त हो जाएगा।

लोकसभा चुनाव सहसंयोजक पूर्व सांसद वर्तमान में पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने कहा की यह देवतुल्य कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है,भाजपा में समय समय पर व्यवस्था अनुकूल दायित्व बदलते रहता है,पर हम सभी का कार्य करने का आधार एक ही है हम सभी सेवा भाव को आधार मानकर कार्य करते आए है।चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार होता है और भाजपा कार्यकर्ता सदैव चुनाव के लिए तैयार रहता है।

लोकसभा चुनाव के सहसंयोजक रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने जय जय श्री राम के उद्घोष के साथ अपने भाषण की शुरुवात की,उत्कल दिवस की सभी को शुभकामना देते हुए श्री अग्रवाल ने कहा की चुनाव को अब केवल 36 दिन शेष है, ऐसे में मेरा सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है की पार्टी का जो भी कार्यक्रम आपके पास पहुंचे उसे पूरे निष्ठा के साथ पूर्ण करें यही हमारा कार्यकर्ता धर्म है।अपने अपने मतदान केंद्र के कार्यकर्ता एवं नेता आप ही है आपके प्रयासों से ही चुनाव में हमारे अनुकूल परिणाम आने वाले है,इसीलिए मेरा शक्तिकेंद्र स्तर के नेताओं से आग्रह है की वो मतदान केंद्रों की नियमित बैठक लेते रहें।आप सभी के प्रयासों से हम निश्चित ही अपने रायगढ़ विधानसभा में 1 लाख वोटों की लीड लेने वाले हैं,कार्यकर्ता इन तीन कामों को करने की ठान ले श्री राम का नाम,मोदी जी के काम,एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का गुणगान तो हमे इस लक्ष्य को साधने से कोई नहीं रोक सकता,कांग्रेस ने आदरणीया मेनका सिंह को प्रत्याशी बनाया है इनके प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही यह बात स्पष्ट हो गई है की कांग्रेस के बड़े चेहरे मोदी लहर में चुनाव लडने से भयभीत है।मेनका सिंह जी को सार्वजनिक क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव ही नही है,उन्हें कोई जानता ही नहीं ,इन्हें कांग्रेस ने मजबूरी में प्रत्याशी बनाया है,जहां तक मेरा मानना है की वे कांग्रेस की बैठकों में भी आती जाती नही है ऐसे में उनके कार्यकर्ता उनको कितना स्वीकार कर पाएंगे।
आज के सम्मेलन को सत्यानंद राठिया,उमेश अग्रवाल,गिरधर गुप्ता,अरुणधर दीवान,बृजेश गुप्ता एवं रत्थू गुप्ता ने भी संबोधित किया।सभी ने एक स्वर में अब की बार 400 पार,जीतेंगे लोकसभा का संग्राम,,राधेश्याम राधेश्याम।चप्पा चप्पा एक ही नाम राधेश्याम राधेश्याम के नारे को बुलंद किया।कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारे लगाए।

पुर्व जिला पंचायत सदस्य एवं दिग्गज पत्रकार के साथ सैकड़ों ने किया भाजपा प्रवेश. पुसौर क्षेत्र के सफेद गुप्ता जो पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुके है कई वर्षों से कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में जिनकी पहचान होती रही वे आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विधिवत भाजपा की सदस्यता ग्रहण करी।

संघ परिवार से जुड़े स्वर्गीय जगदीश अग्रवाल के सुपुत्र गणेश अग्रवाल का नाम पत्रकार जगत में बड़े ही आदर के साथ लिया जाता है।गणेश अग्रवाल दो दशकों से पत्रकारिता के माध्यम से लेखन कार्य में जुड़े हुए है,राष्ट्रीय अखबार दैनिक जागरण,प्रादेशिक अखबार देशबंधु से जुड़कर ये बड़े लंबे समय तक कार्य कर चुके है,विगत एक वर्षों से यह भाजपा के लिए लिख रहे है एवं आज गरिमापूर्ण आयोजन में इन्हे भाजपा की सदस्यता दिलाई गई।

इनके अलावा आज भाजपा को सदस्यता ग्रहण करने वालों में चंद्रमा लक्ष्मण सिदार सरपंच छिछोर उमरिया,छबीराम चौहान सरपंच बासनपाली,राजेश पटनायक पूर्व ब्रांच मैनेजर स्टेट बैंक,कृष्णा चंद चौहान सरपंच कंचनपुर,पुर्णचंद पटेल झलमला,उत्तम पटेल झलमला, विश्वमंबर भोय उपसरपंच छिछौर उमरिया,प्रदीप प्रधान,अरुण गुप्ता,प्रसन्नचीत भोय, गांडाराय गुप्ता,शिशुपाल खमारी,सुदामा भोई,भीष्म गुप्ता,भगत राम गुप्ता,नरोत्तम यादव, नंदे गुप्ता,छोटू यादव,जयराम गुप्ता,बालमुकुंद नायक,दशरथ चौहान,कन्हैया पटेल,भुनेश्वर यादव,अनिल यादव,नारायण त्रिवेदी ,शिवलाल यादव,दिनेश देवता,कन्हैया पटेल,देवेंद्र मकवाना,बिमला अगरिया,गोलेश्वरी वैष्णव,पूर्णिमा दास,कौशल्या देवांगन,हेमा सिंह एवं इनके साथ सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

आज की सभा में गुरपाल सिंह भल्ला, विवेक रंजन सिंह, श्रीकांत सोमवार,बृजेश गुप्ता, अरुणधर दीवान, सतीश चंद्र बेहरा, सुरेश गोयल, कौशलेश मिश्रा,बब्बल पांडे,सुरेंद्र पांडे,रंजू संजय, बिलीस गुप्ता,रत्थु गुप्ता,नरेश पंडा,पवन शर्मा,रविन्द्र भाटिया,अनुपम पाल, शीला तिवारी,मंजुलता नायक,सुषमा खलखो,शोभा शर्मा,गौरांग साव,डिग्रीलाल साहू,शशिकांत शर्मा, सुकलाल चौहान, डोल नारायण ,त्रिनाथ गुप्ता,परदेशी प्रधान,मुकेश जैन,अमरदीप सिंह जटाल ,गौतम चौधरी मंचासिन रहे।मंच संचालन जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया ने किया।

नगर मंडल से ज्ञानू गौतम, दिवेश सोलंकी, मंजुल दीक्षित, मनोज शर्मा, सुमित शर्मा, मनीष गांधी, नेहा देवांगन, मीनाक्षी मेहर, सुशीला चौहान,जुगनू राठौर,भुनेश्वर साहू,के संजीत, नरेंद्र ठेठवार, प्रवीन द्विवेदी, सूरज शर्मा, राकेश रात्रे, छोटू खान, खुलू सारथी, मितेश शर्मा, अधीश रतेरिया, निकुंज शर्मा, ऐश अग्रवाल,ओंकार तिवारी,जिम्मी अग्रवाल, हेमकांत साहू, नरेश पटेल, लक्ष्मी वैष्णव, मेघा जाटवर, इशकृपा तिर्की, प्रदीप खलखो, गगन कातोरे, राजा चौबे, राजेश पांडे, सुरेंद्र निषाद, हैदर अली, गंगोत्री साय ,रेखा दास उपस्थित रहे।
महिला मोर्चा से दुर्गा देवांगन, आरती सिंह,वंदना केशरवानी,मेघा जाटवर,सावित्री मिश्रा, बीना चौहथा,सीता सिंह,चंपा माली,मेहरूनीषा,गुड़िया पटेल,सरिता चौहान,पिंकी पंडा,सविता चौहान, देवकुमारी, मालती सिंह,कमला सिंह,पवित्रा,त्रिवेणी डहरे,पंकजलता यादव,सकुंतला राणा,रीता निषाद,लक्ष्मी चौहान,गीता नायक उपस्थित रहे।
चक्रधर नगर दक्षिण मंडल से राजेंद्र ठाकुर,महेश शुक्ला,पंकज कंकरवाल,शैलेश माली,जितेंद्र निषाद,प्रशांत सिंह,मुक्तिनाथ बबुआ, रामजाने,रोशन चंद्रा,दीपक घोस,चंद्रजीत ठाकुर,संदीप क्षत्रिय,केशव जयसवाल , प्रकाश आहूजा,दयाराम मालाकार उपस्थित रहे।
लोइंग मंडल से विजय मिश्रा,मनोज प्रधान,नवीन विश्वाल, राज कुमार साहू,भागीरथी विस्वाल,सूर्यकांत त्रिपाठी,आशुतोष गुप्ता,जयंत प्रधान, राजीव लोचन बेहरा, मिनकेतन प्रधान,मीनाक्षी गुप्ता,माधुरी साव,आशा पंडा,महेंद्र सिदार, मिनकेतन प्रधान,टीकाराम प्रधान,शैलेश साहू,सरला अग्रवाल,संजय पटेल,रेशम साव,अरविंद गुप्ता,उसत निषाद,नरेश मेहर,शैलेश प्रधान,मनोहर प्रधान उपस्थित रहे।
पुसौर मंडल से ईश्वर गुप्ता, मनोरंजन साहू, वीरेंद्र गुप्ता, लेकरू देहरी, अभिमन्यु साहू, अशोक गुप्ता,सुरेश गुप्ता,मोहित सतपथी, विजय गुप्ता, इंदिरा गुप्ता, खीरकुमारी डनसेना, यशोदा गुप्ता, नेतकुमारी पटेल ,शशांक पांडे,समीर साहू,हरिशंकर गुप्ता ,हराचंद पटेल, अजय देहरी उपस्थित रहे।
सरिया मंडल से राधा मोहन पाणीग्रही,अरुण सराफ,लिंगेश्वर भोई,सत्यवान मनहर,राजेश दास,राधाकांत देहरी,शशि डनसेना,मोतीलाल स्वर्णकार,राजकिशोर पाणीग्रही,पवन साहू,राजेंद्र साहू,नूतन स्वर्णकार,मनोज मेहर,जितेंद्र साहू उपस्थित रहे।
कोड़ातराई मंडल से दीपक गुप्ता,संदीप पंडा, उजागर चौहान,राधेश्याम भोय,मोरध्वज गुप्ता,मनोहर नायक,अनिल गुप्ता,गौरी गुप्ता,संजय सिंह,भुवन पटेल उपस्थित रहे। उक्त प्रेस विज्ञप्ति जिला भाजपा संवाद प्रमुख मनीष शर्मा ने जारी की है।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here