Raigarh News: कृषि विज्ञान केंद्र में रेडियो किसान दिवस का आयोजन, जिले भर के किसान रहे मौजूद

0
133

किसानों को दी गई खेती में नई तकनीकों की जानकारी
वैज्ञानिकों ने बताए खेत को सुरक्षित रखने और अच्छे उत्पादन के उपाय

रायगढ़, 17 फरवरी 2025/ आकाशवाणी के किसानवाणी प्रभाग द्वारा 15 फरवरी को रेडियो किसान दिवस पर के.वी.के.में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वैज्ञानिकों ने किसानों को नई तकनीक से खेती करने के तौर तरीके और अच्छे उत्पादन के उपाय भी बताए। कार्यक्रम में जिले भर के दर्जनों किसान और कृषि विशेषज्ञ मौजूद रहे। पहले माँ विद्यादायनी के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की गई। इस दौरान डॉ.के.डी. महंत ने गीत के माध्यम से माँ सरस्वती की वंदना की।











हर साल 15 फरवरी को आकाशवाणी द्वारा रेडियो किसान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम के लिए ऐसे गावों का चयन किया जाता है, जहां कृषि विशेषज्ञों और अन्य अधिकारियों की पहुँच कम होती है। आकाशवाणी का प्रयास रहता है की ऐसे गावों के किसानों को कृषि तकनीक की जानकारी मिले। आचार संहिता के कारण इस वर्ष ये कार्यक्रम के.वी.के. में करना पड़ा।

आकाशवाणी की ओर से अतिथियों को शॉल और मोमेंटों से से सम्मान किया गया। आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख नीरज प्रभाकर का स्वागत किसानों द्वारा आम के बौर और पलाश के फूलों से किया गया। कार्यक्रम प्रमुख नीरज प्रभाकर ने अपने सम्बोधन में कहा की ऑर्गैनिक खेती, फसल चक्र परिवर्तन और समन्वित खेती किसानों की सफलता का मूल-मंत्र है। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.अजीत कुमार सिंह द्वारा किसानों को मसाला वर्गीय फसलों से आमदनी बढ़ाने की बात कही। पशु चिकित्सक डॉ. पूरन लाल पटेल ने उन्नत पशुपालन की जानकारी देते हुए नस्ल-सुधार प्रबंधन, पशु आहार, कृत्रिम गर्भाधान की सलाह दी। मृदा वैज्ञानिक डॉ.के.डी.महंत ने मिट्टी को किस प्रकार सुरक्षित रखा जा सकता है, इसकी जानकारी दी। डॉ.मनीष चौधरी ने आहार और पोषण-प्रबंधन की जानकारी दी। डॉ.खूबचन्द बघेल कृषक-रत्न से सम्मानित खेमराज पटेल ने मशरूम उत्पादन से अधिक लाभ होने की बात कही। सहायक मत्स्य अधिकारी धनी जंघेल, सोनिया सोनी, भागीरथी पटेल और प्रगतिशील कृषक नारायण गभेल, विद्याधर पटेल, उर्मिला सिदार समेत अन्य ने संबोधित किया। कार्यक्रम समापन और आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रमुख नीरज प्रभाकर ने किया। उन्होनें कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में किसानवाणी प्रभाग से रामबिलस पटेल, दिलीप चौधरी, मुकेश चतुर्वेदी, धवल किशोर गुप्ता, सुशील प्रधान, वेणुधार पटेल, अजय श्रीवास, हर्ष नामदेव सहित अन्य उपस्थित रहे।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here