रायगढ़ टॉप न्यूज 29 मार्च 2023/ मारवाड़ी युवा मंच रायगढ़ शाखा की बैठक में आशुतोष अग्रवाल को सर्व सम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया, इसके उपरांत मंच के संचालन हेतु सचिव पद पर शुभम अग्रवाल(अमलडिहा), व कोषाध्यक्ष पद पर रजत अग्रवाल को नियुक्त किया गया। पूर्व अध्यक्ष ऐश अग्रवाल ने आशुतोष अग्रवाल को पद भार दिया व सभी मंच साथियों ने नई कार्यकारणी को बधाई एवं शुभकामनाए दी।
मंच की बैठक संजीवनी नर्सिंग होम कार्यलय परिसर हुई जिसमे ऐश अग्रवाल,तरुण अग्रवाल(संजीवनी),शास्वत मित्तल कलानोरिया,प्रणव अग्रवाल,अटल अग्रवाल,आकाश बंसल,प्रतीक अग्रवाल,शुभम अग्रवाल,आशुतोष अग्रवाल,CA अमन अग्रवाल उपस्थित थे।






