Raigarh News: आमंत्रित कलाकारों द्वारा अनुपम भजनों की प्रस्तुति कल, भजनों की रंग बिरंगी-पिचकारी भरकर भक्तों पर फुहार छोड़ेंगे

0
24

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 मार्च। छत्तीसगढ़ की ख्यातिलब्ध धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित 35वां श्री श्याम फाल्गुन उत्सव ‘चंग-धमाल’ के दूसरे दिन 3 मार्च शुक्रवार को श्याम बगीची में श्री श्याम भजनामृत कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

संस्था के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि इस रंग-रंगीले फाल्गुन उत्सव पर आयोजित एक दिवसीय रात्रि जागरण में धूम मचाने देश के प्रसिद्ध भजन गायक शहर पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को रात्रि 8 बजे से संजय काम्पलेक्स स्थित श्री श्याम बगीची प्रांगण में बने 15000 वर्ग फुट के विशाल पंडाल में यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश के जाने माने सुप्रसिद्ध भजन गायक पारस लाडला वृंदावन (उत्तर प्रदेश) एवं देश के कोने कोने में श्याम भजनों की प्रख्यात भजन गायिका सुश्री पूजा नथानी कोलकाता (पश्चिम बंगाल) एवं साथियों द्वारा अनुपम भजनों की प्रस्तुती दी जाएगी। ये कलाकार इस होली के रंग बिरंगे श्री श्याम फाग उत्सव ‘चंग-धमालÓ में अपनी भजनरूपी पिचकारी से रंग-बिरंगी सुरीली तान छेड़ेंगे और श्याम दरबार में उपस्थित भक्तों पर अपने सुरीले कंठ से भजनों की रंगारंग बौछार छोड़ेंगे। भक्त भी अपने आपको सराबोर महसूस कर श्याम भक्ति के रंग में रंग जाएंगे। भजनों की सुरीली पावन गंगा प्रवाहित करने इन कलाकारों का नगर आगमन हो चुका है। मंडल के अध्यक्ष राजेश चिराग व सचिव सचिन बंसल ने बताया कि रंगभरी एकादशी के शुभ अवसर एवं श्री श्याम प्रभु के प्रगट उत्सव पर सुमधुर भजनों के बीच शुक्रवार की रात्रि श्री श्याम प्रभु को 56 भोग प्रसाद लगाया जाएगा एवं फूलों की होली खेली जाएगी।











रात्रि जागरण का कार्यक्रम सुबह तक चलेगा, ब्रम्ह मुहूर्त में विशेष मंत्रोच्चारण के साथ श्री श्याम प्रभु की महाआरती होगी। तत्पश्चात् मक्खन मिश्री का भोग लगाया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर नगर में व्यापक उत्सव व्याप्त है। इस शुभ अवसर पर श्याम मंडल के राजेश चिराग, सचिन बंसल, गुलाब डालमिया, राजेश अग्रवाल, शिव थवाईत, कैलाश अग्रवाल, श्यामसुन्दर गर्ग, रामअवतार केडिया, पुरूषोत्तम अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, लक्ष्मण शर्मा, सुनील एसएस, ललित बोंदिया, महावीर अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल (नागरमल) सहित मंडल के सभी सदस्यों ने नगर एवं बाहर के भक्तों से सपरिवार आकर श्री श्याम प्रभु का अलौकिक दर्शन लाभ लेने व भजनों का आनंद उठाने की अपील की है।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here