Raigarh News: देश व प्रदेश में विख्यात रायगढ़ श्री रामनवमी उत्सव की तैयारियों का शंखनाद

0
225

 

अधिक संख्या में रामभक्त हिन्दू युवाओं ने लिया बैठक में हिस्सा













6 अप्रैल राम जन्मोत्सव की संध्या को निकलेगी श्रीरामनवमी भव्य शोभायात्रा

रायगढ़। नगर में करोड़ों हिंदुओं के आस्था के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र जी का जन्म उत्सव श्रीरामनवमी को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है पिछले 10 वर्षों से रायगढ़ में श्रीरामनवमी की भव्यता को लेकर पूरे प्रदेश व देश में चर्चा का विषय बनता रहा है, समिति 1 माह पूर्व ही इसकी तैयारियों में लग जाती है, श्रीरामनवमी के आयोजन में 60 से अधिक सर्वहिंदू समाज सम्मिलित होकर एक साथ इस पर्व को वृहद रूप से मनाते हैं,प्रत्येक समाज अपनी झांकियों,महिलाओं,बच्चों के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित होकर राम नाम की महिमा में मंत्रमुग्ध हो जाता है, इस वर्ष रामनवमी 6 अप्रैल रविवार को है, जिसे लेकर मंगलवार 4 मार्च को सुभाष चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर में परंपरा अनुसार रामभक्त हिन्दू युवाओं की शंखनाद बैठक आयोजित की गई थी,एवं इस वर्ष की श्रीरामनवमी की तैयारी का शंखनाद किया गया, बैठक में बड़ी संख्या में रायगढ़ शहर के सभी सामाजिक,राजनीतिक संगठन के युवा सम्मिलित हुए और सभी ने श्रीरामनवमी आयोजन को और कैसे भव्यता दी जाए इसके लिए सुझाव प्रस्तुत किए, साथ ही शोभायात्रा में पूर्व में होने वाले किसी भी प्रकार की कमियों को बताया, जिससे इस वर्ष उसमें सुधार किया जाये,तत्पश्चात जय श्री राम के नारों के साथ बैठक की समाप्ति व श्रीरामनवमी कार्य का प्रारंभ हुआ…!!





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here