रायगढ़ टॉप न्यूज 07 अप्रैल। कांग्रेस ने देश भर के जिलों में अपने प्रवक्ता तलाशने का दौर जारी रखा है। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ में कांग्रेस नेताओं ने ‘यंग इंडिया के बोल” सीजन 3 के पोस्टर लांच किया है। पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता आशीष चौबे ने बताया कि कांग्रेस इसके जरिये हर जिले में प्रवक्ता की नियुक्ति कर रही है।
यह अभियान 2019 से चल रहा है। इसके तहत अच्छा बोलने वाले, राजनीति का समझ रखने वाले युवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है जिसकी अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2023 है। यंग इंडिया बोल कार्यक्रम के बिलासपुर जोन प्रभारी आशीष चौबे ने बताया कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी का मानना है कि पार्टी में अच्छा बोलने वाले और सक्रिय युवा शामिल हों। वे देश की सेवा भावना से कांग्रेस में शामिल हो । इसी उद्देश्य को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसमें आवेदन करने वाले युवाओं का टेस्ट लिया जाता है। अंतिम टेस्ट केंद्रीय कमेटी के सदस्य करते है। इसमें 18 से 35 वर्ष के युवा आवेदन कर सकते हैं। कोरोना काल मे यह अभियान बंद था। आज रायगढ़ में जिला स्तर पर आवेदन लेने के उद्देश्य से सीजन 3 के पोस्टर लॉन्च किए गए हैं। इस पोस्टर को जिले भर में चस्पा किया जाएगा जिससे ज़्यादा से ज्यादा युवा राजनीति में आ सकें। इस अवसर पर महापौर श्रीमती जानकी काटजू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला, दीपक पांडेय ,शाखा यादव, राकेश पाण्डे , विक्की आहूजा , योगेश चौहान,अनुराग गुप्ता ,चन्दन दास , सुजय रॉय ,अजीत सिंग राज ,आदि उपस्थित थे।