रायगढ़ । जूटमिल पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर चार अलग-अलग कार्रवाइयों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम और नगर पुलिस अधीक्षक श्री आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने यह कार्रवाई की।
*पहली कार्रवाई* में सावित्री नगर मैदान के पास से महेश्वर पटेल (40 साल) निवासी ननसिया को 28 पाव देसी शराब के साथ पकड़ा गया। *दूसरी कार्रवाई* में ट्रांसपोर्ट नगर अमलीडीह रोड से सुख लाल सिदार (36 साल) निवासी बरमुडा थाना कोतरारोड़ को 17 पाव शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। *तीसरी कार्रवाई* में दो आरोपी राम निवास सतनामी (37 साल) जूटमिल सामने गली और उसके साथी धनी सिंह सिदार (32 साल) अमलीभौना को सावित्री नगर बेंजी कुंज के पास से 70 पाव प्लेन शराब के साथ पकड़ा गया। *चौथी कार्रवाई* में गणेश भट्ट (39 साल) निवासी सोनूमुडा जूटमिल को सावित्री नगर नयापारा गली के पास से 28 पाव देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस पूरे अभियान में कुल 143 पाव अवैध शराब जब्त की गई। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस सफल अभियान में निरीक्षक मोहन भारद्वाज के साथ सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिदार और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जूटमिल पुलिस की इस सख्त कार्रवाई ने अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सख्त बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।