रायगढ़ टॉप न्यूज 10 जुलाई 2023। आज सुबह थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया को ग्राम मुनुंद में महुआ शराब एवं जमीन संबंधी लड़ाई झगड़ा को लेकर दो पक्षों में विवाद होने की जानकारी मिलने पर अपने स्टाफ के साथ ग्राम मुनुंद पहुंचे और ग्रामीणों के मध्य जन चेतना शिविर” लगाकर गांव के सरपंच ,पंच और ग्रामीणों को एकत्र किये ।
थाना प्रभारी द्वारा जमीन संबधी प्राप्त शिकायत को लेकर गांव के सरपंच पंच एवम कोटवार की उपस्तिथि में दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइश दिया गया जिससे दोनों पक्ष राजी हो गए। थाना प्रभारी ने कहा कि गांव में होने वाले छोटे-मोटे विवादों को आपसी सहमति से सुलझा लिया जाए, जिससे थाना व कचहरी जाने से बचा जा सके। उपस्थित ग्रामीणों को थाना प्रभारी छाल स्टाफ द्वारा बैंकिंग फ्रॉड, साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध, तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षित यातायात के नियमों की जानकारी देकर अपराध से बचाव के तरीकों एवं समझाइश दिया गया साथ ही सुरक्षित यातायात हेतु वाहन चलाने के दौरान ओवर स्पीड से बचने ,नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने नहीं देने की समझाइश दिया गया ।
इसी प्रकार अपराधों से दूर रहने , क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने कानून का पालन करने, तथा गांव में आने वाले बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों व उनके गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस प्रशासन को दिए जाने कहा गया है ।