Raigarh News: स्कार्पियो चालक व मालिक पुलिस गिरफ्तार…कल शाम कापू क्षेत्र में हुई थी छात्रा की मौत

0
68

रायगढ़ टॉप न्यूज 29 जुलाई 2023। शुक्रवार की शाम कापू थाना क्षेत्र के ठाकुर पोड़ी गांव में स्कार्पियो की ठोकर से नाबालिग छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्घनाकारित वाहन को आग के हवाले करते हुए मौके पर चक्काजाम कर दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक छात्रा के परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि उपलब्ध कराने के साथ-साथ आरोपी वाहन चालक व मालिक को हिरासत में लेने के बाद ग्रामीणों ने देर रात चक्काजाम समाप्त किया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ठाकुर पोड़ी में शुक्रवार की शाम घर के बाहर बैठी 17 साल की नाबालिग किशोरी प्रीति कास्ते को एक तेज रफ्तार स्कार्पियो चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कापियो में बैठे वाहन मालिक की जमकर पिटाई करते हुए स्कार्पियो को आग के हवाले कर दिया जिससे स्कार्पियो पूरी तरह जलकर खाक हो गई।













इसके बाद गांव के ग्रामीणों ने मृतक छात्रा के परिजनों को मुआवजा राशि एवं आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चक्काजाम शुरू कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही कापू पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराने के प्रयास में जुटी रही। जहां देर रात छात्रा के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि मिलने के पश्चात आक्रोशित ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।
इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि पत्थलगांव और कापू के सरहदी इलाके के गांव ठाकुर पोड़ी में एक स्कापियो चालक ने घर के बाहर बैठी किशोरी को ठोकर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने गांव के लोगों के साथ मिलकर चक्काजाम शुरू कर दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों को समझाईश देने के साथ-साथ मृतक छात्रा के परिजनों को मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा तत्कालीक सहायता राशि उपलब्ध कराते हुए शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों के सौंप दिया गया है। इस घटना के अंजाम देने वाले आरोपी वाहन चालक अनिल को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here