राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मेला में रायगढ़ जोन से 35 छात्रों ने लिया भाग
रायगढ़, 20 अक्टूबर 2024/ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर द्वारा संचालित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान वैज्ञानिक प्रदर्शनी, पश्चिम भारत विज्ञान मेला तथा प्रश्न मंच प्रतियोगिता के अंतर्गत राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन सरस्वती महाविद्यालय अंबिकापुर में आयोजित किया गया। जिसमें रायगढ़ जोन के 35 छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान नाटिका और व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में हिस्सा लिया। बाल विज्ञान मेला 15 से 18 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया गया था।
प्रतियोगिता में पीएमश्री नटवर स्कूल के छात्र दिनेश खूंटे ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान वैज्ञानिक प्रदर्शनी में उप कथानक संचार एवं परिवहन के अंतर्गत द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दिनेश खूंटे के इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.वेंकट राव, डीएमसी नरेंद्र चौधरी, एपीसी भुवनेश्वर पटेल, आलोक स्वर्णकार, पीएम श्री प्राचार्य रूबी वर्गीस ने छात्र को शुभकामना देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
जिला विज्ञान नोडल अधिकारी श्री आलोक स्वर्णकार ने बताया कि राज्य स्तरीय विज्ञान मेला में रायगढ़ जोन के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल विज्ञान वैज्ञानिक प्रदर्शनी में अनुपमा तिवारी, गेरवानी जोन प्रभारी के नेतृत्व में मार्गदर्शक शिक्षक मनोज जांगड़े हरदी, उज्ज्वला पीएमश्री खरसिया, भागीरथी प्रधान एवं झनक राम चौधरी गढ़उमरिया, रवि कुमार यादव पीएम श्री धरमजयगढ़, विश्वनाथ पटेल सारंगढ़ के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल विज्ञान वैज्ञानिक प्रदर्शनी में सेजेस छर्रा टाँगर, पीएम श्री खरसिया, हायर सेकेंडरी स्कूल हरदी, गेरवानी, सरिया, पीएम श्री नटवर एवं धरमजयगढ़ के छात्रों ने भाग लिया। इसी तरह अन्य प्रतियोगिता के अंतर्गत बाल विज्ञान नाटिका में हाई स्कूल गढ़उमरिया, विज्ञान क्विज में पीएम श्री नटवर एवं व्यक्तिगत प्रतियोगिता में हायर सेकेंडरी गेरवानी एवं कुंजेमुरा के छात्रों ने भाग लिया।