Raigarh News: रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा किया गया कई स्थानों पर पौधरोपण और वितरण

0
41

रायगढ़ टॉप न्यूज 10 जुलाई। रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा दीन दयाल पुरम टी.वी. टावर, श्री गुरू कॉलोनी व सांई मंदिर प्रांगण में पौधरोपण और पौध वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पौध वितरण किया गया।

रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा दीन दयाल पुरम टी.वी. टावर में पौधरोपण व वितरण कार्यक्रम 9 जुलाई को आयोजित किया गया। जिसमें कॉलोनी के समिति के अध्यक्ष ईश्वर सराफ, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मदन महंत, नरेश गोप, ऋतु वीणा गोप, बलदेव, अभिनव, जॉली टुटेजा, पम्मी, सीता, अस्मिता, प्रियंका, ममता, संगीता, फूलकुमारी, अर्चना, लव, राज, अमन, मौली, संजय, सरोज, विकाश, आशीष, संतोष, संजू आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे। वहीं नगर के श्री गुरू कॉलोनी में भी पौधरोपण एवं वितरण कार्यक्रम 8 जुलाई को आयोजित किया गया था। जिसमें नरेंद्र यादव, बबलू गुप्ता, संजू चौहान, नारायण, अनूप, रामा, आशीष, बाबू, रेखा, केशर, भारती व लक्ष्मी सहित कॉलोनी के गणमान्य जन उपस्थित रहे। वहीं 7 जुलाई को सांई मंदिर प्रांगण में पौधरोपण व वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें हंशराज, सोनसाय, उदी बाई, अजय, लोचन, रोशन, दीपक, संजू सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।
























ज्ञात हो कि फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए हर वर्ष की भांति अंचल में पौधरोपण व वितरण के साथ-साथ जन जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाता है। चूंकि हमारा पर्यावरण है, तो स्वाभाविक है कि हमारे प्रयासों से ही संरक्षित हो सकता है। इसी सोच के साथ भाजपा नेता व रामदास द्रौपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास द्वारा हर वर्ष नगर सहित अंचल के समाजसेवी संस्थाओं और आम लोगों के सहयोग से पौधरोपण कार्य किया जाता है। उक्त कार्यक्रम के संचालन में राम नंदन यादव की अहम भूमिका रहती है।

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में भी वितरित किया गया पौधा
नगर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लक्ष्मीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रतिभा सम्मान व कार्यकारिणी के गठन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों और विद्यालयों से विद्यार्थी उपस्थित हुए थे। उक्त कार्यक्रम के समापन के पश्चात् विद्यार्थियों के मांग पर फाउंडेशन द्वारा पौध वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। क्योंकि विद्यार्थी परिषद द्वारा भी वृक्ष मित्र कार्यक्रम महाविद्यालयों और विद्यालयों में चलाया जा रहा है। उसी तारतम्य में फाउंडेशन द्वारा विद्यार्थियों के बीच पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर मंत्री मनोज अग्रवाल, प्रदेश सह मंत्री सुश्री स्वाति राजवाड़े, जिला संयोजक यमन दास, विभाग संयोजक शाश्वत पण्डा आदि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here