रायगढ़, 6 मार्च 2024/ भारत सरकार के निर्देशानुसार योग्य अभ्यर्थियों एवं युवाओंं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से 11 मार्च को प्रात:10 बजे से शास.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायगढ़ में प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निजी कंपनियों के माध्यम से विभिन्न रिक्त 15 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें श्री बालाजी टाटा सर्विस स्टेशन तथा सोलारिस टेक्नालॉजी में टेक्नीशियन अप्रेंटिसशिप पद रिक्त है। उक्त पदों के लिए कार्यक्षेत्र रायगढ़ जिला होगा एवं तकनीकी पद पर अनुभवी उम्मीदवार के लिए विशेष वेतन उपलब्ध है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए शास.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।





