Raigarh News : 11 साल से फरार लूट के स्थायी वारंटी गिरफ्तार…तमनार पुलिस ने 4 स्थायी वारंटियों को भेजा जेल

0
81

रायगढ़ टॉप न्यूज 6 जुलाई 2023। जिले में फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिये चलाए जा रहे अभियान के दरम्यान नव पदस्थ थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा वारंटियों की अधिक से अधिक पतासाजी गिरफ्तारी के लिए थाने में लंबित वारंटियों के थानाक्षेत्र, जिला के दिगर थानाक्षेत्र निवासी एवं इसी प्रकार छत्तीसगढ़ और दिगर राज्य निवासी वारंटियों की लिस्टिंग कर लगातार वारंटियों की जानकारी जुटायी जा रही है । इसी क्रम में थाने के बीट कर्मचारी को ग्राम टपरंगा, आमाघाट और कठरापाली निवासी फरार वारंटियों के आमद रफत की जानकारी मिली और उसने थाना प्रभारी को अवगत कराया । थाना प्रभारी तमनार द्वारा तत्काल टीम तैयार कर देर रात दबिश दिया गया जिसमें 04 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है जिसमें 11 साल से फरार लूट का आरोपी प्रकाश सिंह तिग्गा उर्फ हिरो भी शामिल है । तमनार पुलिस द्वारा आज वारंटियों को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया है ।

गिरफ्तार किये स्थायी वारंटी-













(1) निमित अगरिया पिता स्वर्गीय महेश राम अगरिया 33 साल निवासी टपरंगा थाना तमनार
(2) मनत राम पिता पुनाउ किसान 32 साल निवासी टपरंगा थाना तमनार
(3) प्रकाश तिग्गा उर्फ हिरो तिग्गा 23 साल निवासी आमाघाट तमनार
(4) खगेश्वर उर्फ पतालू पिता सुखलाल चौहान 32 साल निवासी कठरापाली तमनार





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here