नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने ली बैठक
रायगढ़, 21 जनवरी 2025/ आचार संहिता प्रभावी होने के पश्चात आज कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी जिला अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव भी इस बैठक में शामिल हुए।
कलेक्टर गोयल ने कहा कि निर्वाचन कार्यक्रमों की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो चुकी है। सभी अधिकारी-कर्मचारी निर्वाचन में मिले दायित्वों का पूरी सजगता से निर्वहन करें। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नगरीय निकायों में निर्वाचन एक चरण में संपन्न होंगे और यह चुनाव ईवीएम से करवाया जाएगा। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में निर्वाचन संपन्न होंगे जो मतपेटी से होगा। इसके लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। कलेक्टर श्री गोयल ने सभी सेक्टर ऑफिसर्स को उनके मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां सभी जरूरी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर गोयल ने जिला अधिकारियों को दिए गए जिम्मेदारियों के सम्बन्ध दिशा निर्देश भी दिए गए। उन्होंने मतदान केंद्रों में तैयारी, मतदान दलों के गठन और प्रशिक्षण, मतदान सामग्री का वितरण और वापसी, मतगणना, स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाएं, निर्वाचन व्यय लेखा जांच सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा की गई।
इस दौरान बैठक में डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मण्डावी, आयुक्त नगर निगम श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, संयुक्त कलेक्टर राकेश गोलछा, डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा समस्त एसडीएम एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप करें
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आगामी गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारियों एक संबंध में कहा कि इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उसी के अनुरूप सभी अधिकारी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दें।