समाधान शिविर में पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड, आयुष्मान, आवास पूर्णता, जाति प्रमाण पत्र जैसे विभिन्न विभागीय योजनाओ से किया गया लाभान्वित
जिले के चार स्थानों में लगा समाधान शिविर, जन सामान्य हुए लाभान्वित
रायगढ़, 7 मई 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। जिसका परिणाम जिले के समाधान शिविरों में दिखने लगा है, जहां लोगों को समस्याओं के समाधान के साथ ही उन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य भी किया जा रहा है।






सुशासन तिहार के तीसरे चरण के दूसरे दिन आज जिले के चार स्थानों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। खरसिया के बोतल्दा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जहां बताया गया कि कुल प्राप्त 1779 आवेदनों में से 1760 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। शिविर में मौके पर 05 हितग्राही को राशन कार्ड, 5 हितग्राही को पीएम आवास की प्रतिकात्मक चॉबी, उद्यान विभाग विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को फलदार वृक्ष, स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र, कृषि विभाग द्वारा चार हितग्राही को स्प्रिंकलर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड का वितरण एवं महिला बाल विकास द्वारा गोद भराई एवं अन्नप्रासन से महिलाओं और बच्चों को लाभान्वित किया गया। आवास से लाभान्वित सुरोती एवं फिरत राम पटेल तथा हैंड स्प्रेयर से लाभान्वित बोतल्दा के जीवन, बैस्कीमुड़ा के धरम सिंह एवं छोटे देवगांव के चैतराम ने कहा कि सुशासन तिहार लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान करने की अच्छी पहल है। इससे लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण के साथ विभागीय योजनाओं का लाभ भी आसानी से मिल पा रहा है।
इस अवसर पर खरसिया जनपद अध्यक्ष राम कुमारी राठिया, उपाध्यक्ष हितेश गवेल, बीडीसी बालेश्वर राठिया, बीडीसी बलदेव कुर्रे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल रहे। समाधान शिविर में विभागीय अधिकारियों ने आवेदकों से प्राप्त आवेदनों पर की गई विभागीय कार्यवाही एवं विभागों में संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं का लाभ ले सकें।
हमीरपुर में 30 पात्र हितग्राहियों को मिला राशन कार्ड
तमनार के हमीरपुर समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में 30 पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। हमीरपुर क्लस्टर के कुल 2853 आवेदनों में से 2837 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। इसी प्रकार धरमजयगढ़ के बोजिया में आयोजित शिविर में आवेदकों को आवेदनों के निराकरण की स्थिति से अवगत करवाया गया। इस दौरान जाति प्रमाण पत्र, स्व-सहायता समूहों को सहायता राशि का वितरण किया गया।
हमीरपुर में आयोजित शिविर में तमनार जनपद अध्यक्ष श्री जागेश्वर सिदार, डीडीसी रमेश बेहरा, जनपद सदस्य संजय टोप्पो, घनश्याम मालाकार, बालमती किसान, सौहद्रा सिदार, मंडल अध्यक्ष श्री स्वरूप पटनायक, एसपी श्री दिव्यांग पटेल उपस्थित रहे। इसी तरह बोजिया के धरमजयगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष लीनव राठिया, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री शिशुपाल गुप्ता, डीडीसी श्रीमती रजनी राठिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसी प्रकार घरघोड़ा के अमलीडीह में भी समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिससे जनसामान्य लाभान्वित हुए।
08 मई को इन स्थानों पर लगेंगे समाधान शिविर
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 8 मई को जिले के 4 स्थानों में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। जिसमें ग्रामीण अंतर्गत रायगढ़ के गोपालपुर एवं लैलूंगा के मुकडेगा तथा नगरीय निकाय अंतर्गत रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टेण्ड मंगल भवन एवं लैलूंगा के नगर पंचायत कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
