रायगढ़ शहरी क्षेत्र से 3 मरीज मिले जिसमें शिवम विहार कॉलोनी राजीव नगर, कोतरा रोड और रामभाठा शामिल
खरसिया से 1, धरमजगढ़ क्षेत्र से 6 मरीज मिले, धरमजगढ़ के बासीनपाली, धरमजयगढ़ के सलका, कापू, टोनहीनारा, बंधनपुर, जोबी, विजय नगर से मिले नये मरीज
रायगढ़। शनिवार को जिले में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से सनसनी फैल गई है। इसमें ज्यादातर मरीज धरमजयगढ़ क्षेत्र के हैं। ज्ञात हो कि शुक्रवार को भी जिले में कोरोना के 12 केस मिले थे। जोकि इस सीजन में कोरोना का सबसे पहला ज्यादा आंकड़ा था। इसी क्रम में शनिवार को फिर से 10 मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इस शहरी क्षेत्र के 3 लोग कोरोना के शिकार हुए हैं तो खरसिया से 1 मरीज को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया है। जबकि धरमजयगढ़ के 6 लोग कोरोना वायरस के शिकार हुए हैं। बढ़ते कोरोना मरीजों को देख अब लोगों को भी जागरूक होने की दरकार है। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क अनिवार्य रूप से लगाने से ही इस वायरस से बचा जा सकता है। इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना होगा, तभी कोरोना वायरस को हराया जा सकता है।