Raigarh News: गणेश विसर्जन और इद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

0
193

रायगढ़ । रायगढ़ में आगामी 16 सितंबर को इद मिलादुन्नबी और 17 सितंबर को गणेश विसर्जन के मद्देनजर पुलिस कंट्रोलरूम में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में मुस्लिम धर्मालंबियों ने बताया कि इद मिलादुन्नबी पर्व में परंपरागत रूप से जुलूस निकाला जाएगा, जुलुस के लिए समाज के सदस्यगण दोपहर 02.00 बजे चांदनी चौंक पर एकत्र होंगे । जुलुस जामा मस्जिद से चांदनी चौंक-पैलेस रोड़-गद्दी चौंक-सुभाष चौंक-गांधी प्रतिमा-स्टेशन चौंक-सिविल लाईन-सत्तीगुडी चौंक- हण्डी चौंक-हटरी चौंक होते प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगा और शाम 6 बजे जामा मस्जिद लौटेगा, जहां नमाज अदा की जाएगी। गणेश विसर्जन के संबंध में बताया गया कि 17 सितंबर को शहर के विभिन्न पंडालों में विराजमान गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने ध्वनियंत्रों के नियंत्रित उपयोग और यातायात प्रबंधन पर जोर दिया और सांप्रदायिक एकता का परिचय देते हुए शांति और सामुदायिक सौहार्द से मनाए जाने की अपील की । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जुलुस व विसर्जन के दौरान सड़क में जाम ना लगे, इसका ध्यान रखें । गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें । सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस की व्यापक व्यवस्था रहेगी । इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने की, बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला, तहसीलदार रायगढ़ शिव कुमार डनसेना, नगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, डीपी साहू (जिविशा), गणेश समिति व मुस्लमि समुदाय से शेख कलीमुल्लाह, अनमोल अग्र राहुल, संतोषकुमार सिंह अमित सिंह,तरणजीत भाटिया, विपुल सिंह, अमित सिंह, मो0 आवेश, वसीम खान, दिग्विजय सिंह, हिमांशु सिंह, असगर खान(गुलाब), राज यादव व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।



























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here