Raigarh News: यात्री गण कृपया ध्यान दें… 10 मई तक आधा दर्जन ट्रेनें नहीं जाएंगी रायपुर स्टेशन

0
38

रायगढ़. रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर आरवी ब्लॉक हट के बीच दूसरी रेललाइन व रायपुर यार्ड का अपग्रेडेशन 4 से 10 मई तक किया जाएगा। रायपुर स्टेशन पर ट्रेनों को नहीं लिया जाएगा। रायपुर स्टेशन के स्थान पर उरकुरा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव होगा।

रेल यात्रियों को उरकुरा व रायपुर स्टेशनों के मध्य बसों की सुविधा दी गई है, इधर हावड़ा की ओर से रायगढ़ तक आने वाली यात्रियों को रेलवे की मनमानी झेलनी पड़ी। झारसुगुड़ा से रायगढ़ पहुंचने में एक्सप्रेस ट्रेनों को तीन घंटे लगे।टाटा नगर -इतवारी एक्सप्रेस उरकुरा-सरोना होकर रवाना होगी।























सरोना स्टेशन में, परिवर्तित मार्ग उरकुरा-सरोना होकर एवं उरकुरा स्टेशन में ठहराव होने वाली गाड़ियां चलेगी। शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस, शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, रायगढ़ –गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस, रायगढ़ से रवाना होने वाली ट्रेन रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस अलग अलग दिनों में रायपुर के बदले उरकुरा में रुकेगी। रायपुर- टिटलागढ़ ट्रैक पर ओडिशा जाने वाली कुछ ट्रेनें रायगढ़ सबंलपुर रूट पर चलेंगी।

देर से रवाना होने वाली गाड़ियां

4 एवं 6 मई को हावड़ा से रवाना होने वाली हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 4 घंटे, मुंबई -हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से रवाना हुई है ।
4 मई को शालीमार से रवाना होने वाली शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी।
5 मई को रायगढ़ से रवाना होने वाली रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से चलेगी।
4 मई को अहमदाबाद -हावड़ा एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से रवाना हुई है।
6 मई को पुरी से रवाना होने वाली पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी।
6 मई को गांधी धाम से रवाना होने वाली गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस 6 घंटे देरी से रवाना होगी ।
6 मई को शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी।
7 मई को रायगढ़ से रवाना होने वाली रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी।
09 मई को शालीमार से रवाना होने वाली शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 3 घंटे देरी से चलेगी।
10 मई को झारसुगुडा से रवाना होने वाली झारसुगुड़ा-गोंदिया स्पेशल 03 घंटे देरी से रवाना होगी।

प्लेटफार्म पर मालगाड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें आउटर में
मेंटनेंस और लाइन एक्सटेंशन जैसे कार्यों के लिए ट्रेनें लगातार रद्द या डायवर्ट की जा रही हैं पर साथ ही रेलवे की मनमानी बंद नहीं हो रही है। राउरकेला से बिलासपुर तक सफर करने वाली यात्री हर दिन परेशान होते हैं। गुरुवार को पुरी की ओर से आने वाली उत्कल और दुर्ग जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस अपने तय समय से पांच और तीन घंटे देर से पहुंचीं। उत्कल एक्सप्रेस शाम 4.40 बजे और साउथ बिहार एक्सप्रेस 5.10 बजे पहुंची। ट्रेनों को इधर उधर रोका गया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here