रायगढ़। रायगढ़ में बीती रात कूड़ेकेला धान मंडी से धान लोड लेकर जगदीश राईस मिला रायगढ़ के लिए निकली वाहन मकान में घुस गई। बताया जा रहा कूड़ेकेला ढाबे में ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर खाना खाने उतरा था तभी गाड़ी आगे बढ़कर ढाबे से 50 मीटर जाकर मकान से टकराकर पलट गई। यह पूरी घटना छाल थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसे में कोई नुकसान की खबर नहीं है ।वही गाड़ी पलटने से कई धान की बोरी गायब हो गई थी जिसे रात्रि कूड़ेकेला मंडी से एकत्रित किया गया।