Raigarh News: 8 उपार्जन केन्द्रों में स्वीपेज प्रावधान के बाद भी धान उठाव शेष

0
259

कलेक्टर गोयल ने एसडीएम को दिए उपार्जन केन्द्रों के भौतिक सत्यापन के निर्देश

रायगढ़, 22 अप्रैल 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्टर कक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले में उपार्जित धान के निराकरण के संंबंध में समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े उपस्थित रही।























कलेक्टर गोयल ने खाद्य विभाग, उप आयुक्त पंजीयक, जिला विपणन अधिकारी एवं बैंक के अधिकारियों के संयुक्त बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले के कुल 16 धान उपार्जन केन्द्रों में धान का उठाव शेष है, जिनमें से 08 उपार्जन केन्द्रों में स्वीपेज प्रावधान के बाद भी धान उठाव शेष परिलक्षित हो रहा है, ऐसे धान उपार्जन केन्द्रों के भौतिक सत्यापन हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को 02 दिवस में किये जाने के निर्देश दिये गये हैं तथा भौतिक सत्यापन में धान की कमी के कारण शासन को होने वाली वित्तीय हानि की वसूली संबंधित समिति के कर्मचारियों एवं सुसंगत व्यक्तियों पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक रायगढ़ को सख्त निर्देश दिये। शेष 08 उपार्जन केन्द्रों से भौतिक रूप से उपलब्ध धान को 03 दिवस के भीतर उठाव किये जाने के समयावधि निर्धारित की गई है। बैठक में डीआरसीएस सी.एस.जायसवाल, डीएमओ प्रवीण पैकरा, नोडल अपेक्स बैंक पंकज सोढ़ी, खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here