Raigarh News: आक्सीजोन बनेगा पर नही हटेगा इतवारी बाजार, ओ पी चौधरी के सार्थक सुझाव से विवाद का सुखद पटाक्षेप

0
312

 

छः दिन तक ऑक्सीजोन का पार्किंग स्थल सातवें दिन बन जायेगा इतवारी बाजार









रायगढ़। इतवारी बाजार में ऑक्सीजोन के निर्माण की वजह से छोटे पसरा व्यवसाईयो पर छाए संकट के बदल अब विधायक ओपी चौधरी की सार्थक पहल से छंटते दिखाई दे रहे हैं । ऑक्सी जोन के निर्माण से इतवारी बाजार वाले व्यवसाईयो के विवादों का सुखद पटाक्षेप हो जाएगा। साथ ही ऑक्सीजोन का निर्माण भी वही होगा और वर्षों से हर रविवार को इतवारी बाजार में लगने वाले पसरे भी पूर्व की भांति उसी जगह पर लगाये जायेंगे। विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के सुझाव पर जिला प्रशासन ने तेजी से कार्य करना शुरू कर दिया है । इस प्रोजेक्ट के निर्माण से रविवार के दिन लगने वाले पसरे वालो का काम प्रभावित नहीं होगा।इतवारी बाजार के उन्नयन के दौरान बनाया जाने वाला पार्किंग स्थल इतवारी बाजार के व्यवसाईयों के लिए रविवार के दिन आरक्षित होगा इस दिन केवल सब्जी मार्केट लगेगा। प्रोजेक्ट के दृष्टिगत नई व्यवस्था में सोमवार से शनिवार छः दिनों तक ऑक्सी जोन के द्वार आम जनता के लिए खुले रहेंगे वही रविवार छुट्टी के दिन ऑक्सीजोन बंद रहेगा और पार्किंग स्थल पर सब्जी व्यवसाईअपना काम सुचारू एवं व्यवस्थित तरीके से कर सकेंगे । जिला प्रशासन ने इस पर तैयारी शुरू कर दी है। पार्किंग क्षेत्र सब्जी बाजार हेतु सुरक्षित कर दिए जाने से रविवार के दिन सब्जी बाजार वालो का व्यवसाय प्रभावित नहीं होगा। इस पहल के बाद इतवारी बाजार का ना तो काम प्रभावित नहीं होगा और ना ही उसकी पहचान मिटेगी बल्कि शहर वासियों को एक ऑक्सीजोन की अतिरिक्त सौगात मिलेगी जो नगर विकास की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा । गौरतलब है कि इतवारी बाजार तथा पुरानी कृषि उपज मंडी का उक्त स्थल सप्ताह में छः दिन यूँ ही रिक्त एवं अनुपयोगी पड़ा रहता है जबकि इस प्राचीन संकुचित शहर में पर्याप्त रिक्त भूखंड के अभाव में लोगों की बढ़ती जरूरत के हिसाब से आवश्यक निर्माण कार्य संभव नही हो पा रहे हैं । इतवारी बाजार का यह स्थल इतवार छोड़कर शेष दिन अनुपयोगी रह जाने की वजह से वहां अतिक्रमण को प्रश्रय एवं बढ़ावा मिल रहा है । समय रहते उक्त स्थल का बेहतर उपयोग के उद्देश्य से ही आक्सीजोन की परिकल्पना साकार होगी जो ना केवल शहर के पर्यावरण संतुलन को बनाये रखेगा बल्कि सौंदर्य में भी अभिवृद्धि करेगा । आज जरूरत के मुताबिक शहर को चार जोन में बांटकर चारों दिशा में दैनिक सब्जी बाज़ार की व्यवस्था की जा चुकी है । नागरिकों को पूर्व की अपेक्षा सब्जी खरीदने की ज्यादा अनुकूलता एवं सहूलियत प्राप्त है । इतवारी बाजार के जिन पसरे वालों व ग्रामीण सब्जी विक्रेताओं पर आक्सीजोन की वजह से खतरे की तलवार लटक रही थी अब उस आशंका का निर्मूलन किया जा चुका है । ऐसी स्थिति में शहर विकास के कार्यों में हाथ-बंटाना हम सबका नागरिक कर्त्तव्य बन जाता है ।

ढाई दशकों से चल आ रही डर्टी पॉलिटिक्स को खत्म कर ओपी चौधरी कर रहे डेवलेपमेंट पॉलिटिक्स

छग गठन के बाद रायगढ़ का औद्योगिक विकास जिस गति से हुआ उस गति से मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि नहीं हो पाई । भाजपा कांग्रेस दोनों दलों में गुटीय राजनीति की वजह विकास कार्य प्रभावित हुआ। छग गठन के बाद रायगढ़ विधान सभा में कांग्रेस के विधायक कृष्णा गुप्ता के बाद कोई दूजा मंत्री नहीं बन पाया। ढाई दशक बाद रायगढ़ विधान सभा से ओपी पहले मंत्री पावर फूल मंत्री बने है। रायगढ़ विधान सभा पहली बार गुटीय राजनीति की प्रेत बाधा से मुक्त हुआ। ढाई दशक से चली आ रही डर्टी पॉलिटिक्स को खत्म कर ओपी चौधरी ने डेवलपमेंट पॉलिटिक्स की शुरुआत की है जितने के एक साल के भीतर नालंदा परिसर लाइब्रेरी, प्रयास कॉलेज, हार्टिकल्चर कॉलेज, संगीत महाविद्यालय,केलो बांध हेतु नहरों का निर्माण ऑक्सी जोन का निर्माण जैसे ढेरों विकास कार्य ओपी की डेवलपमेंट पॉलिटिक्स का हिस्सा है। इन सभी विकास कार्यों का लाभ आने वाली पीढ़ी को मिलता रहेगा। ओपी चौधरी को आम जनता बदलाव का नायक मानती है और उन्होंने इसे प्रमाणित भी किया है।चुनाव जीतने के बाद वे जनता का दिल जीतने में कामयाब हो रहे है





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here