रायगढ़ शहर में 2 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क, मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास
अब सभी नगर पालिकाओं में घर बैठे 25 तरह की सुविधाएं पहुंचाएंगे मितान
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मितान योजना का किया विस्तार
रायगढ़, 1 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का विस्तार किया। इसमें रायगढ़ निगम क्षेत्र अमलीभौना में 3 एकड़ भूमि पर दो करोड़ की लागत से अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क शिलान्यास, खरसिया नगर पालिक परिषद में मितान योजना का शुभारंभ और दो मेडिकल मोबाइल यूनिट का उद्घाटन शामिल है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का भी शुभारंभ किया, ताकि शहरी क्षेत्रों में भी स्टार्टअप उद्यमियों, स्व-सहायता समूहों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकें। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मितान योजना का सभी नगर पालिकाओं में शुभारंभ किया। इससे श्रमिक कार्ड सहित 25 सेवाओं की सुविधा घर बैठे हितग्राहियों को मिलेगी। अब तक मुख्यमंत्री मितान योजना की सुविधा नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को मिल रही थीं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का भी शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा अब शहरी क्षेत्रों में स्टार्टअप उद्यमियों तथा स्व-सहायता समूहों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की तर्ज पर अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क की शुरुआत हम करने जा रहे हैं। इसका वर्चुअल शिलान्यास आज किया गया है। सर्विस डिलिवरी को मजबूत करने, नागरिकों को घर बैठे प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरूआत की गई। छत्तीसगढ़ के नगर निगम क्षेत्रों में नागरिकों को घर बैठे विभिन्न शासकीय दस्तावेज मितान के माध्यम से उपलब्ध हो रहे हैं। मुझे आशा है कि इस अभिनव प्रयास से हमारे शहरों में रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे, साथ ही शहरी अर्थव्यवस्था को नई गति प्राप्त होगी। छत्तीसगढ़ के नगर निगम क्षेत्रों में नागरिकों को घर बैठे विभिन्न शासकीय दस्तावेज मितान के माध्यम से उपलब्ध हो रहे हैं। आज से मुख्यमंत्री मितान योजना अंतर्गत श्रमिक कार्ड सेवाओं सहित कुल 25 सेवाओं की घर बैठे डिलिवरी का विस्तार करते हुए मितान के माध्यम से प्रदेश के समस्त नगर पालिका परिषदों में उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत आज 01 लाखवें हितग्राही को यहां प्रमाण पत्र दिया गया है। थोड़े समय में ही इस योजना से लाभान्वित नागरिकों की संख्या काफी उत्साहजनक है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि अपनी सुंदर संस्कृति और कृषि आधारित मजबूत अर्थव्यवस्था के कारण हमारा छत्तीसगढ़ पूरे देश में विख्यात है। पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान हमारी कोशिश रही है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राज्य की शहरी अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया जाए। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हमने शहरी अधोसंरचना के विकास के लिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने और ऐसी योजनाएं संचालित की, जिनसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा सके।
रायगढ़ जिले से इस वर्चुअल कार्यक्रम में रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, सभापति नगर निगम श्री जयंत ठेठवार, खरसिया नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री राजेश सहिस, श्री सुनील शर्मा, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित नगरीय निकाय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
इंडस्ट्रियल पार्क विकास के लिए 2 करोड़ रुपये की मिली स्वीकृति
कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क के लिए अमलीभौना में 3 एकड़ भूमि चिन्हांकित किया गया है। इसमें तकनीकी सलाहकार एजेंसी के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इसी तरह उद्योग विकास और मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सड़क और नाली आदि कार्य प्रक्रियाधीन है। इंडस्ट्रियल पार्क के विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा करीब 2 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। महात्मा गांधी अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क के तहत गोबर पेंट उत्पादन, ढाबा कम बकरी, अगरबत्ती निर्माण, अर्बन नर्सरी कास्टिंग प्लास्टिक वेस्ट पेलेटाईजेशन यूनिट, कुल्हड़ निर्माण टायर रिट्रेडिंग यूनिट, वेस्ट पेपर पुनर्चक्रण कर फाइल कवर इत्यादि निर्माण, फिनाइल निर्माण आदि उद्योग स्थापित करना प्रस्तावित है।
खरसिया नगर पालिका में मितान योजना का शुभारंभ
खरसिया नगर पालिका परिषद में मितान योजना का शुभारंभ किया गया है। अब यहां भी जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, आधार सुधारने, पैन कार्ड सहित अन्य सुविधा घर पहुंच सेवा शुरू होगी। इसी तरह मेडिकल मोबाइल यूनिट के तहत दो एमएमयू की स्वीकृति दी गई है। जिसमें एक दाई, दीदी क्लीनिक व एमएमयू का संचालन नगरीय निकाय में किया जाएगा।