रायगढ़ टॉप न्यूज 21 फरवरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सदानंद कुमार के निर्देशानुसार कल दिनांक 20.02.2023 को पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महलोई में “हमर बेटी हमर मान” के तहत कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली छात्र- छात्राओं को महिलाओं पर घटित होने वाले अपराध, साइबर सुरक्षा, लैंगिक अपराधों, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, टोनही प्रताड़ना, यातायात नियमों की जानकारी देकर बहुउपयोगी अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में जानकारी दिया गया ।
महिला सेल प्रभारी ए.एस.आई. मंजू मिश्रा तथा थाना प्रभारी अजाक ए.एस.आई. सरस्वती महापात्रे के द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि पहले की मुकाबले अब अधिक समय बच्चों के पास मोबाइल रहता है। ऐसे में उनके साइबर अपराध का शिकार होने की आशंका बढ़ जाती है । सोशल प्लेटफार्म पर अंजान लोगों से दोस्ती करना उन्हें फोटो, वीडियो या निजी जानकारी शेयर ना करें । अज्ञानतावश कभी सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्व परेशान करें तो उसका नंबर ब्लाक कर अपने माता-पिता के माध्यम से पुलिस को सूचित कर सकते हैं । छात्र-छात्राओं को महिला हेल्प लाइन नंबर 1090, 181, हेल्प लाइन नंबर डायल 112, पाक्सो एक्ट, JJ Act, के बारे में विस्तार से बताया गया । जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल के प्रधान पाठक, शिक्षकगण तथा महिला सेल महिला आरक्षक आराधना आनंद, इंदु लता भी उपस्थित रही ।