रायगढ़ टॉप न्यूज 2 अगस्त। 28 जुलाई को ओ. पी. जिंदल विद्यालय प्रांगण में एसजीएफआई हॉकी की जोनल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जांजगीर, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ जिले की टीमों ने 15 वर्षीय बालक वर्ग, 17 वर्षीय बालक वर्ग एवं 17 वर्षीय बालिका वर्ग के 16 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह प्रतियोगिता नॉक आउट फार्मेट में खेला गया। इन मैचों में ओपीजेएस एवं जांजगीर जिले के के 17 वर्षीय बालक वर्ग के बीच फायनल मुकाबला सम्पन्न हुआ जिसमें ओपीजेएस रायगढ़ ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम जांजगीर को 12-0 से हराकर फाईनल में अपना परचम लहराया ।
15 वर्षीय बालक वर्ग में भी ओपीजेएस रायगढ़ ने जांजगीर को 4-0 से शिकस्त देते हुए फायनल मैच में अपना कब्जा किया। 17 वर्षीय बालिका वर्ग में कोरबा एवं ओपीजेएस रायगढ़ के बीच खेला गया जिसमें ओपीजेएस रायगढ़ ने पुनः एक बार 4-0 से अपने विरोधी टीम को परास्त कर फायनल मैच अपने नाम किया । उपरोक्ताशय की जानकारी विद्यालय के हॉकी कोच जितेन्द्र मेवाड़ा ने देते हुए कहा कि तीनों वर्ग की विजेता टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर ली है। सम्पूर्ण प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला शिक्षा विभाग, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री जीवन नायक एवं उनके सहयोगी श्री चंद्रमणी गुप्ता, श्री संजय शुक्ला, श्री अनुप टोप्पो, श्री सत्यवान साहू, श्री अनूजा टोप्पो, श्री जितेश्वर प्रधान का विशेष सहयोग रहा।