Raigarh News: ऑपरेशन मुस्कान : जून महीने में 20 गुम बच्चों को ढूंढ निकाली रायगढ़ पुलिस….

0
63

रायगढ़ टॉप न्यूज 11 जुलाई। पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर गुम बच्चों की खोज के लिए चलाए जा रहे हैं “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत रायगढ़ पुलिस द्वारा माह जून 2023 में विभिन्न थानाक्षेत्र से गुम हुये 20 गुम बच्चों को खोज निकाला गया है, सभी गुम मामलों में धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध थे । अभियान दौरान लापता बच्चों के दिगर प्रांत में होने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थानों की लिस्टिंग कर टीम रवाना किया गया जिसमें कोतवाली पुलिस की टीम ने थानाक्षेत्र से लापता हुई बालिका को हरियाणा से, जूटमिल पुलिस ने तमिलनाडू से, कोतरारोड़ पुलिस ने झारसुगुडा ओड़िसा से, धरमजयगढ़ पुलिस की टीम ने केरल और भूपदेवपुर पुलिस की टीम ने मेदनीपुर (पश्चिम बंगाल) जाकर नाबालिगों को वापस रायगढ़ लाया गया । इसी क्रम में कई गुम बच्चों को छत्तीसगढ़ के दिगर जिलों से भी पुलिस टीमों ने परिजनों को साथ ले जाकर दस्तयाब किये गये हैं । दस्तयाब किये गये नाबालिगों के काउंसलिंग उपरांत प्रकरण में अपराध का घटित होना परिलक्षित होने पर आरोपियों पर विधि अनुरूप कार्रवाई की गई है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा थाना, चौकी एवं महिला रक्षा टीम प्रभारी को चलित थाने, जन चौपाल जैसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने तथा शिक्षा के अधिकार, मानव तस्करी से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने प्रोत्साहित करने निर्देशित किया गया है , साथ ही प्रभारियों को नाबालिगों के गुम मामलों में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश हैं ।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here