Raigarh News: ओपी जिंदल विश्वविद्यालय “आउटस्टैंडिंग प्राइवेट यूनिवर्सिटी फॉर रिसर्च एन्ड इन्नोवेशन” अवार्ड से सम्मानित

0
41

इंडियन इंस्टीटूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) सेंटर फॉर इंस्टीटूशनल रिसर्च द्वारा ओपी जिंदल विश्वविद्यालय को मिला “आउटस्टैंडिंग प्राइवेट यूनिवर्सिटी फॉर रिसर्च एन्ड इन्नोवेशन” सम्मान 

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 अक्टूबर 2023।ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ को नवाचार एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यसम्पाद करने और छात्रों में इसके प्रति जागरूकता फैलाने में उल्लेखनीय कार्य हेतु “आउटस्टैंडिंग प्राइवेट यूनिवर्सिटी फॉर रिसर्च एन्ड इन्नोवेशन” अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 18 अक्टूबर, 2023 को द अशोक होटल, नई दिल्ली में फेडरेशन फॉर वर्ल्ड एकेडमिक्स के इंडस्ट्री एकेडमिक इंटीग्रेशन पर छठे वार्षिक कॉन्क्लेव के दौरान आयोजित सम्मान समारोह में ओपी जिंदल विश्वविद्यालय को IIRF एजुकेशन इम्पैक्ट अवार्ड 2023 “आउटस्टैंडिंग प्राइवेट यूनिवर्सिटी फॉर रिसर्च एन्ड इन्नोवेशन” सम्मान प्रदान किया गया, जिसे विश्वविद्यालय के कैरियर डेवलपमेंट सेंटर के निदेशक डॉ शेषदेव नायक और श्री अनूप भारती ने ग्रहण किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर टी.जी. सीताराम थे और सम्मानित अतिथियो के रूप में आईआईएम अहमदाबाद के निदेशक प्रो. भरत भास्कर, लार्सन एंड टुब्रो के मुख्य शैक्षणिक अधिकारी डॉ. दीपेंद्र कुमार झा, आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा एवं प्रोफेसर शैलेन्द्र सिंह, एचआरएम, आईआईएम लखनऊ उपस्थित थे। इस समारोह में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े नीति निर्माताओं, सरकारी गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षाविदों, शिक्षकों, एडटेक कॉर्पोरेट, स्टार्ट-अप और उद्योग विशेषज्ञों उपस्थित रहे और उन्होंने अपने अनुभवों, विचारों और नवाचारों को सभी के साथ साझा किया।
























ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने विश्वविद्यालय को सम्मान प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त किया और विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दिया। इस अवसर पर डॉ पाटीदार ने कहा की भारत की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में अनुसंधान, नवाचार और गुणवत्ता के लिए प्रयास करने पर जोर दिया गया है जिसे हमारे विश्वविद्यालय द्वारा बहुत ही अच्छे से किया जा रहा है। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय द्वारा नवीन एवं एडवांस्ड शिक्षण और सीखने की प्रथाओं को लागू करने एवं छात्रों को पेशेवर दुनिया में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल, ज्ञान और दक्षताओं से युक्त करने पर फोकस किया जाता है, एवं साथ ही साथ सभी पाठ्यक्रमो को उद्योग की वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकताओं के साथ जोड़कर और व्यावहारिक प्रदर्शन पर जोर देकर तैयार किया गया है। विश्वविद्यालय का यह प्रयास छात्रों को उनके चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने और समाज के लिए मूल्यवान योगदानकर्ता बनने में मदद करेगा। विश्वविद्यालय को यह सम्मान प्राप्त होने पर कुलपति डॉ पाटीदार ने विश्वविद्यालय की चांसलर शालू जिंदल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि माननीया चांसलर शालू जिंदल जी के सतत मार्गदर्शन एवं प्रेरणा का ही परिणाम है और पूरा विश्वविद्यालय परिवार उनके प्रति आभारी है। ओपीजेयू की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो अनुराग विजयवर्गीय ने भी सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को बधाई दिया।

 

ज्ञातव्य हो की रायगढ़ के पुंजिपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की स्थापना 2014 में (राज्य बिल अधिनियम 13) देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह जिंदल ग्रुप द्वारा देश और विदेश के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। वर्तमान में विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग (डिप्लोमा, बी.टेक., एम.टेक., एवं पीएचडी), मैनेजमेंट (बीबीए, बीकॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स, एमबीए एवं पीएचडी) एवं साइंस (बीएससी- ऑनर्स, एमएससी एवं पीएचडी) के पाठ्यक्रम संचालित हैं। विश्वविद्यालय विश्व स्तर के पाठ्यक्रम, विश्व स्तरीय शिक्षक, आधुनिक शिक्षण विधियाँ, अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे और शिक्षार्थियों को एक जीवंत परिसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, और यह विश्वविद्यालय इस्पात प्रौद्योगिकी और प्रबंधन की विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए डेडिकेटेड रूप से कार्य कर रहा है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here