Raigarh News: ओपी जिंदल विश्वविद्यालय को मिला “मोस्ट प्रोमिसिंग कॉर्पोरेट-गवर्न्ड यूनिवर्सिटी” सम्मान

0
49

“नई शिक्षा नीति, जिसका लक्ष्य देश को विश्व स्तरीय और कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करना है, न केवल छात्रों को अपने पैशन को फॉलो करने के नए-नए अवसर उपलब्ध कराएगी साथ ही साथ उन्हें ग्लोबल सिटीजन भी बनाएगी।”-डॉ आर. डी. पाटीदार, कुलपति-ओपीजेयू

रायगढ़, 21 जुलाई 2023। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य सम्पादित करने और जागरूकता फैलाने में उल्लेखनीय कार्य हेतु मिला “मोस्ट प्रोमिसिंग कॉर्पोरेट-गवर्न्ड यूनिवर्सिटी” सम्मान। होटल रेडिसन, नई दिल्ली में आर्डोरकॉम मीडिया द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने यह सम्मान ग्रहण किया।

















ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने विश्वविद्यालय को सम्मान प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त किया और विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दिया। इस अवसर पर डिस्कसन के दौरान डॉ पाटीदार ने कहा की भारत की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) महत्वपूर्ण शैक्षिक सुधारों को आगे बढ़ाएगी। इस नीति को लॉन्च करने का सरकार का उद्देश्य भारत के छात्रों में 21वीं सदी की आवश्यकतानुसार कौशल का विकास करना है । नई शिक्षा नीति में अनुसंधान, नवाचार और गुणवत्ता के लिए प्रयास करने पर जोर दिया गया है। नई शिक्षा नीति के महत्त्व को रेखांकित करते हुए डॉ पाटीदार ने कहा की नई शिक्षा नीति, जिसका लक्ष्य देश को विश्व स्तरीय और कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करना है, न केवल छात्रों को अपने पैशन को फॉलो करने के नए-नए अवसर उपलब्ध कराएगी साथ ही साथ उन्हें ग्लोबल सिटीजन भी बनाएगी। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखकर ही नवीन एवं एडवांस्ड शिक्षण और सीखने की प्रथाओं को लागू करने एवं छात्रों को पेशेवर दुनिया में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल, ज्ञान और दक्षताओं से युक्त करने पर फोकस किया गया है, एवं साथ ही साथ सभी पाठ्यक्रमो को उद्योग की आवश्यकताओं के साथ जोड़कर और व्यावहारिक प्रदर्शन पर जोर देकर तैयार किया गया है। व्यावहारिक प्रशिक्षण, इंटर्नशिप, अनुसंधान परियोजनाओं और उद्योग-आधारित कार्यक्रमों पर विश्वविद्यालय का ध्यान यह सुनिश्चित करता है कि छात्र अमूल्य व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करें और नियोक्ताओं द्वारा आवश्यक कौशल विकसित करें। विश्वविद्यालय का यह प्रयास छात्रों को उनके चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने और समाज के लिए मूल्यवान योगदानकर्ता बनने में मदद करेगा। सम्मान ग्रहण करने के अवसर पर कुलपति डॉ पाटीदार ने विश्वविद्यालय की चांसलर श्रीमती शालू जिंदल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय की यह उपलब्धि माननीया चांसलर श्रीमती शालू जिंदल जी के सतत मार्गदर्शन, प्रेरणा एवं सहयोग का ही परिणाम है और पूरा विश्वविद्यालय परिवार उनके प्रति आभारी है। ओपीजेयू की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो अनुराग विजयवर्गीय ने भी सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को बधाई दिया।

आर्डोरकॉम मीडिया ग्रुप, भारत में एक बढ़ता हुआ मीडिया संगठन है जिसके द्वारा 21 और 22 जुलाई 2023 को गुरुग्राम, दिल्ली एनसीआर में “न्यू नॉर्मल- एजुकेशन लीडरशिप समिट एंड अवार्ड्स 2023” कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज भारतीय शिक्षा प्रणाली दुनिया की सबसे बड़ी शिक्षा प्रणालियों में से एक है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे, संसाधनों और अन्य सुविधाओं के वैश्विक मानकों से मेल खाने की बात आती है तो भारतीय संस्थान, अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों की बराबरी पर है। 2023 में लागू की गई भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) महत्वपूर्ण शैक्षिक सुधारों को आगे बढ़ाएगी; और इसी से जुडी बातों पर मंथन करने और अच्छे कार्य कर रहे संस्थानों, व्यक्तियों को सम्मानित करने आर्डोरकॉम मीडिया ग्रुप द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र से जुड़े नीति निर्माताओं, सरकारी गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षाविदों, शिक्षकों, एडटेक कॉर्पोरेट, स्टार्ट-अप और उद्योग विशेषज्ञों को एक साथ एक मंच पर लाना और उन्हें अपने अनुभवों, विचारों और नवाचारों को साझा करने के लिए अवसर प्रदान करना था। विदित हो की इस कार्यक्रम ने 100 से ज्यादा हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स एंड यूनिवर्सिटीज ने विभिन्न अवार्ड कैटेगरी में भाग लिया और साथ ही साथ 80 से अधिक चांसलर्स एवं कुलपतियों ने भी भाग लिया है।

ज्ञातव्य हो की रायगढ़ के पुंजिपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की स्थापना 2014 में (राज्य बिल अधिनियम 13) देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक समूह – जिंदल ग्रुप द्वारा देश और विदेश के छात्रों को विश्व स्तरीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। वर्त्तमान में विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग (डिप्लोमा, बी.टेक., एम.टेक., एवं पीएचडी), मैनेजमेंट (बीबीए, बी कॉम-ऑनर्स, बीए- ऑनर्स, एमबीए एवं पीएचडी) एवं साइंस (बीएससी-ऑनर्स, एमएससी एवं पीएचडी) के पाठ्यक्रम संचालित हैं। विश्वविद्यालय विश्व स्तर के पाठ्यक्रम, विश्व स्तरीय शिक्षक, आधुनिक शिक्षण विधियाँ, अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचे और शिक्षार्थियों को एक जीवंत परिसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है; और यह विश्वविद्यालय इस्पात प्रौद्योगिकी और प्रबंधन की विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए डेडिकेटेड रूप से कार्य कर रहा है





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here