Raigarh News: शारदीय नवरात्रि में ओपी चौधरी ने की शक्ति की आराधना

0
28

भाजपा के सभी नेताओ के साथ ओपी ने माता के दरबार में माथा टेक क्षेत्र की खुश हाली का आशीर्वाद मांगा

 























रायगढ़ टॉप न्यूज 16 अक्टूबर 2023। शारदीय नवरात्रि में रायगढ़ विधान सभा के अधिकृत प्रत्याशी ओपी चौधरी शक्ति की आराधना हेतु देवी दरबार पहुंचे। पहले उन्होंने बूढ़ी माई के दरबार में माथा टेकते हुए रायगढ़ वासियों के सुख शांति समृद्धि की कामना की । जिला भाजपा के सभी नेताओ के साथ ओपी जामगांव स्थित मानकेश्वरी मंदिर भी गए। माता की आराधना करते हुए प्रदेश वासियों के लिए मंगल कामना की। ओपी ने कहा प्रदेश में अनादि काल से ही देवी आराधना की परंपरा रही है। नवरात्रि में ज्योति कलश स्थापना भी जनता के श्रद्धा का प्रतीक है। मनोकामना पूर्ण करने हेतु मंदिरो में ज्योति कलश प्रज्जवलित किए जाने की भी परंपरा है। छत्तीसगढ़ में सनातन धर्म को मानने वाले महादेव की उपासना के साथ साथ देवी की उपासना भी करते है।शक्ति स्वरूपा मां भवानी यहाँ की अधिष्ठात्री हैं।राजा-महाराजाओं, जमींदारों के दौर में कुलदेवी के रूप में प्रतिष्ठित देवी श्रद्धा के केंद्र है। छत्तीसगढ़ में देवियां विभिन्न रूपों में विराजमान हैं। सभी जगह श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से देवी स्थल शक्तिपीठ के रूप में स्थापित हो गए है। प्राचीन काल में देवी के मंदिरों में ज्वारा के साथ अखंड ज्योति कलश प्रज्वलित किया जाता है। भक्तजनों द्वारा माता की आराधना एवम ब्राह्मणों द्वारा दुर्गा सप्तमी पाठ की परंपरा है।छत्तीसगढ़ में पांच प्रमुख शक्तिपीठो में रतनपुर, चंद्रपुर, डोंगरगढ़, खल्लारी और दंतेवाड़ा प्रमुख है।

 

इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल पूर्व विधायक विजय अग्रवाल,प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला एवम पूर्व जिला उपाध्यक्ष मुकेश जैन पूर्व सभापति सुभाष पांडे राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अनुसूचित जन जाति मोर्चा श्री कांत सोमवार जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया जिला मंत्री सुरेंद्र पांडे, मंडल अध्यक्ष लोइंग सुख लाल चौहान महामंत्री जयंत प्रधान सांसद प्रतिनिधि मनोज प्रधान पूर्व पार्षद दीपेश सोलंकी सहित जिला भाजपा के कार्यकर्ता एवम क्षेत्र के गणमान्य जन मौजूद रहे ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here