Raigarh News: रायगढ़ सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल, तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, किया चक्का जाम

0
1804

 

 











रायगढ़। जुटमिल क्षेत्र के काशीराम चौक पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार रेत से लोडेड हाईवा ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवक मोटरसाइकिल से काशीराम चौक से गुजर रहे थे, तभी तेज गति से आ रहे हाईवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और भारी वाहन को जब्त कर लिया। मृतक की पहचान नितेश पाव (पोबिया) के रूप में हुई है, जबकि घायल गोकुल किशन का इलाज अस्पताल में जारी है।

हादसे के बाद चक्का जाम
इस दर्दनाक हादसे से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने काशीराम चौक पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क सुरक्षा उपायों की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर जाम खुलवाने की कोशिश की।

स्थानीय लोगों का कहना है कि काशीराम चौक पर अक्सर हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। आक्रोशित भीड़ ने दोषी वाहन चालक पर कड़ी कार्रवाई और ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here