Raigarh News: ट्रेलर की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल…दर्दनाक हादसे का आया सीसीटीवी फुटेज

0
1038

उर्दना में बीच सड़क पर शव रखकर परिजनों ने किया चक्काजाम

रायगढ़ टॉप न्यूज 08 फरवरी। शुक्रवार की शाम उर्दना बेरियर के पास ट्रेलर की चपेट में आए बाइक सवार बरलिया निवासी एक व्यक्ति की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसकी हालत नाजूक बताई जा रही है।













हादसे के बाद शनिवार को मृतक के परिजनों ने शव को एंबुलेंस में लेकर घटना स्थल पहुंचे, जहां बीच सड़क पर शव और दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकल रखकर चक्काजाम कर दिया है। चक्काजाम से सड़क के दोनो ओर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है। परिजनों ने मृतक परिवार के सदस्य को नौकरी और 20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
यह हादसा शुक्रवार की शाम हुआ था जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है,जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी।इस टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था,जिनमें से एक व्यक्ति ने आज दम तोड़ दिया।

वहीं इस मामले में तहसीलदार मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से बात कर उन्हें चक्काजाम खत्म करने समझाइश दी और उचित मुआवजे का आश्वासन दिया। मृतक के परिजनों को 25 हजार रूपये तत्काल सहायता राशि के रूप में दी गई है,इसके अलावा सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से दो लाख रुपए मुआवजे का आश्वासन दिया। जिसके बाद परिजनों ने चक्काजाम खत्म कर दिया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here