रायगढ़, 12 सितंबर 2023। धरमजयगढ वनमंडल क्षेत्र अंतर्गत मेंढरमार गांव के खेत मे बिजली करंट से नर हाथी की मौत होने के बाद से लगातार वन अमला मामले की जाँच में जुटा हुआ था। विवेचना के दौरान यह बात सामने आई कि संबंधित आरोपी के द्वारा अवैध तरीके से विद्युत प्रवाहित जीआई तार को फैलाया गया था। जिसकी चपेट में आकर हाथी की मौत हो गई। इस मामले में संलिप्त आरोपी अरुण विश्वास के कबूलनामे के आधार पर वन विभाग द्वारा वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ से उसे रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।
बीते दिनों धरमजयगढ रेंज अंतर्गत मेंढरमार गांव किनारे खेत मे एक नर हाथी का शव मिला था। जिस पर शंका जताई जा रही थी कि हाथी की मौत बिजली करंट से हुई है। लिहाजा सघन विभागीय जांच कार्यवाई की जा रही थी। इस संबंध में धरमजयगढ़ डीएफओ ने बताया कि घटना दिनांक के आस-पास दो हाथियों का मॉनिटरिंग विभाग द्वारा लगातार किया जा रहा था।आरोपी को माननीय न्यायालय से 14 दिनों के लिए रिमांड में भेज दिया गया है। इस मामले में विभागीय कर्मचारियों के द्वारा किसी तरह की लापरवाही किए जाने की बात सामने नहीं आई है।
हालांकि घटना के बाद से विभाग और चौकन्ना और सतर्क हो गया है। साथ ही क्षेत्र में हाथी आमद को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना सामने न आए। वहीं, विधुत विभाग के अधिकारी वनभूमि से लगे एवं अन्य क्षेत्रों के अवैध बिजली कनेक्शन पर सख्त जांच कार्यवाही में लगे हुए है।