Raigarh News: गुरु घासीदास जयंती पर मनखे-मनखे एक समान का संदेश देने शहर में निकली भव्य शोभायात्रा

0
67

वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी हुए कार्यक्रम में शामिल

रायगढ़। गुरु घासीदास बाबा की जयंती के मौके पर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग मौजूद रहे। मनखे-मनखे एक समान के संदेश के साथ बुधवार को संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की जयंती परंपरागत रूप से मनाई गई। जयंती के अवसर पर घरों में जहां खुशियां बिखरी रही।









गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर शहर के रामलीला मैदान में समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओ.पी.चौधरी भी शामिल हुए और संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास की पूजा अर्चना की। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए सभी को बाबा गुरू घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा गुरू घासीदास ने हमें मानव जीवन का सार बताया है , उन्होंने कहा मनखे-मनखे एक समान का संदेश आम जनता को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। इस दौरान वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने समाज को सामाजिक भवन की सौगात भी दी। उन्होंने 25 लाख रूपए की लागत से सतनाम भवन बनाने की घोषणा की।


जिसके बाद उन्होने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रामलीला मैदान से निकली शोभायात्रा , घड़ी चौक, स्टेशन चौक और शहर के मुख्य मार्गों से होकर मि_ूमुड़ा स्थित सतनाम भवन पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन किया गया। 19 दिसंबर को मि_ूमुड़ा सतनाम भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। शोभायात्रा में पंथी नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। युवाओं ने बढ़-चढ$कर भाग लिया और अपने सुंदर नृत्य से सबका मन मोह लिया। वहीं शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में जैतखाम में ध्वजारोहण किया गया।

शोभायात्रा में महापौर जानकी काटजू, पूर्व महापौर जेठूराम मनहर, पूर्व पार्षद रामकृष्ण खटर्जी, प्रदीप श्रृंगी, रवि मिरी, सहित शहर व समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। वहीं गुरूपाल भल्ला, विवेकरंजन सिन्हा, रत्थु गुप्ता, सुरेश गोयल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम अध्यक्ष रंजू संजय, उपाध्यक्ष अजीत लहरे, सचिव श्रवण महेश, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र बघेल, सह सचिव सुनील सोनी के अगुवाई में कार्यक्रम हुआ। सहयोगी में रामकृष्ण खटर्जी, अजय भारद्वाज, परदेशी मिरी, राकेश रात्रे, दीप लाल निराला, शिवकांशी, सुरज मिरी, राजकुमार निराला, रोशन कुर्रे, गुलशन लहरे शामिल है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here