Raigarh News: गुरु नानक जयंती की पूर्व संध्या पंच प्यारों की अगुवाई में निकला नगर कीर्तन, गतका पार्टी के करतबों ने सभी को किया अचंभित, शोभायात्रा के दौरान रास्ते भर होती रही आतिशबाजी

0
83

 

 रायगढ़ । सिख धर्म के प्रथम गुरु गुरुनानक देवजी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर गुरूवार को शहर में नगर कीर्तन और शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें गुरु ग्रंथ साहिबजी की अगुवाई में पंज प्यारों के साथ कीर्तन जत्था शहर में निकला। जंजघर से नगर कीर्तन रवाना हुआ, जो गौरी शंकर मंदिर चौक, सुभाष चौक, गुरूद्वारा रोड, हंडी चौक, घड़ी चौक होते गौशाला पहुंची जहां से नगर कीर्तन केवड़ाबाड़ी चौक होते हुए रेड क्वीन पहुंचा। नगर कीर्तन का जगह- जगह सिख समाज ने फूल बरसाकर स्वागत किया। संगत को प्रसाद स्वरूप मिठाइयों का वितरण किया गया। नगर कीर्तन के दौरान गतका पाटियों के द्वारा किए गए हैरतअंगेज करतब से लोग दंग रह गए। कार्यक्रम के दौरान छोटे सिख बच्चों के द्वारा तलवार चलाना व तलवारों से खेलना कौतुहल का विषय बना रहा । वहीं शुक्रवार को दोपहर को रेडक्वीन में लंगर का आयोजन किया गया है























सिख समाज के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व 15 नवंबर को मनाया जाएगा । इसके पहले सिख समाज में पंज प्यारों की अगुवाई में आकर्षक शोभायात्रा (नगर कीर्तन ) निकाली गई। शोभायात्रा में समाजजनों का उत्साह देखते ही बना । शोभायात्रा के दौरान रास्ते भर आतिशबाजी होती रही। प्रथम पंक्ति में समाज के युवा चल रहे थे। दूसरी पंक्ति में समाज प्रमुख थे । तीसरी पंक्ति में एक रथ पर गुरुनानक देव जी की फोटो लगाई गई थी, जिसे आकर्षक फूलों से सजाया गया था।

इसके बाद पंज प्यारे और उनके निशान साथ साथ चल रहे थे। पंज प्यारे और उनके निशान के सम्मान में समाज के बच्चे और युवतियां सड़क की सफाई

करते हुए चल रहे थे। अंतिम पंक्ति में समाज की युवतियों व महिलाएं गुरु नानक देव का बखान करते हुए चल रही थी. शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर अन्य समाज और संस्थानों ने स्वागत किया। गुरु नानक देव की जयंती पर निकली शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here