Raigarh News: आजादी के पावन पर्व पर विधायक प्रकाश नायक ने नटवर स्कूल सहित विभिन्न स्थानों पर किया ध्वजारोहण..शहीदों को श्रद्धांजली प्रदान कर किया गया नमन

0
40

मोदीनगर नगर में आयोजित शिव महापुराण कथा के आयोजन में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक,
वार्ड क्रमांक 6 में विधायक प्रकाश नायक के हाथो मांगो भवन का हुआ भूमिपूजन
शासन की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचना हितग्राही कार्ड वितरण का उद्देश्य- विधायक प्रकाश नायक

 























रायगढ़ टॉप न्यूज 16 अगस्त 2023। लगभग 100 वर्षो की लंबी लड़ाई के बाद हमे आजादी मिली थी।जिसका नतीजा है आज भारत का नागरिक स्वतंत्रता के साथ अपनी बातो एवम विचारो को रख सकता है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा नटवर इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल में आयोजित 15 अगस्त पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने पूरे प्रदेश में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोल शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर आभार जताया गया।साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने अभिभावकों, गुरुजनों एवम अपने जिले व प्रदेश का नाम रोशन करने अपील की गई।


वीर शहीदों को किया नमन,
15 अगस्त आजादी के पावन पर्व के अवसर पर विधायक प्रकाश नायक द्वारा नटवर स्कूल,बोरदादर,जिला कांग्रेस कमेटी में ध्वजारोहण एवम राष्ट्रगान के माध्यम देश के वीर शहीदों को नमन किया गया।साथ ही लोगो को इस अवसर पर मिष्ठान वितरण किया गया।।वही इस अवसर पर विधायक द्वारा भुजी भवन चौक स्थित शहीद स्मारक एवम मिनी स्टेडियम में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उच्च शिक्षा मंत्री नंद कुमार पटेल के साथ शामिल हुए।

 

वार्ड क्रमांक 6 में विधायक प्रकाश नायक के हाथो मांगो भवन का हुआ भूमिपूजन…47 लाख की लागत से होगा निर्माण,होगी तमाम सुविधाएं

मंगल भवन की मांग वार्ड की बहुप्रतीक्षित बड़ी मांगों में शुमार रही है।वार्ड के पार्षद द्वारा वार्ड में विकास कार्यों को लेकर जितने भी कार्य बताए गए थे उन्हे पूरा किया गया हैऔर भविष्य में भी विकास से संबंधित कार्य जारी रहेंगे।।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा वार्ड क्रमांक 6 दीनदयाल कालोनी में आयोजित मंगल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि जनसंपर्क के दौरान वार्डवासियो द्वारा सार्वजनिक एवम निजी आयोजनों में हो रही परेशानी को लेकर मंगल भवन निर्माण की मांग रखी गई थी।जिस पर गंभीरता दिखाते हुए विधायक द्वारा न केवल इसके निर्माण कार्य हेतु राशि स्वीकृति दिलाने अपनी अहम भूमिका या निर्वहन किया गया। बल्कि निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करवाने विधिवत भूमिपूजन भी किया गया।

मंगल भवन से 3 वार्डो के रहवासी होंगे लाभान्वित
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक विकास कार्यों को लेकर हमेशा से ही संजीदा नजर आए है।यही कारण है कि अपनी कथनी और करनी में समानता रखते हुए वार्डवासियों से अपने वायदे के मुताबिक मांगो भवन निर्माण की मांग को पूरा किया जा रहा है।यही कारण है कि विधायक प्रकाश नायक की लोकप्रियता लोगो के सर चढ़कर बोलती है।बताना लाजमी होगा कि मंगल भवन के निर्माण से शादी ब्याह,सहित अन्य सार्वजनिक एवम निजी कार्यक्रमों को लेकर होने वाली परेशानी से वार्डवासियों को छुटकारा मिल सकेगा।बताना लाजमी होगा कि 47 लाख की लागत से निर्मित होने वाले मंगल भवन का लाभ न केवल वार्ड क्रमांक 6 बल्कि वार्ड क्रमांक 46 एवम 48 के बाशिंदों को भी मिल सकेगा।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से महापौर श्रीमती जानकी काटजू,सभापति जयंत ठेठवार,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला,,वार्ड पार्षद संजय देवांगन,एल्डरमेन दयाराम धुर्वे,पार्षद आरिफ हुसैन ,अमृत काटजू, रिंकू केसरी,रज्जाक,नारायण घोर,अनिल विश्वकर्मा,शांति प्रभा मिंज,भगवती साहू,सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

 

मोदीनगर नगर में आयोजित शिव महापुराण कथा के आयोजन में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक…भगवान की आमजन के सुख समृद्धि के लिए की मंगल कामना

विधायक प्रकाश नायक द्वारा स्थानीय बोरईदादर बैजनाथ मोदीनगर में आयोजित 7 दिवसीय भव्य श्री शिव महापुराण के आयोजन में शामिल होकर आमजन की सुख समृद्धि एवं खाशहाली के लिए मंगल कामना की गई। विदित हो कि कार्यक्रम का शुभारंभ 7अगस्त से बेदी पूजा व भव्य कलश यात्रा के साथ की गई थी।आयोजित कथा में कथा व्यास के रूप में वाराणसी काशी से शिक्षा प्राप्त श्री मोहन कृष्ण तिवारी जी महराज शामिल रहे।जिनके मुखर बिंदु से श्रद्धालुओं ने श्री शिव महापुराण कथा का श्रवण किया।

वही कार्यक्रम के अंतिम दिवस पूर्णाहुति के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा।आयोजन को सफल बनाने में समस्त बैजनाथ मोदी नगरवासियों की सराहनीय भूमिका रही।जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण प्रसाद ग्रहण करेंगे।आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में राहुल शर्मा,जयदेव मित्रा,अमित सोनी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

 

सरिया व वैदिक स्कूल में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुई श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरिया एवम वैदिक स्कूल पटेलपाली में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।जहा उन्होंने ध्वजारोहण कर देश के लिए अपनी प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को नमन कर उन्हे अपनी श्रद्धांजली प्रदान की गई।

वही उन्होंने इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कड़ी मेहनत के माध्यम अपने लक्ष्य को हासिल कर अपने परिजनों एवम गुरुजनों का नाम पूरे जिले एवम प्रदेश नाम रोशन करने अपील की गई।इसके साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा आजादी के उत्सव पर दी गई बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया।

 

शासन की कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचना हितग्राही कार्ड वितरण का उद्देश्य-विधायक प्रकाश नायक,
विधायक प्रकाश नायक की अगुवाई में हितग्राही कार्ड वितरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

प्रदेश कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने व अंतिम पंक्ति तक उसका उचित लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिला कांग्रेस कमेटी में विधायक प्रकाश नायक की उपस्थिति में हितग्राही कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
वही कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा योजनाओं से लोगो को मिल रहे लाभ की जानकारी प्रदान करते हुए उसे घर घर पहुचाए जाने की कवायद पर चर्चा की गई।बताना लाजमी होगा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा गांव,गरीब,युवा,महिला वर्ग सहित बुजुर्गो एवम किसानों को भी लाभ पहुंचाए जाने के उद्देश्य से लगभग 54 योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।इन्ही जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर विधायक प्रकाश नायक की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घरों एवम लोगो के प्रतिष्ठान के पहुंच उन्हे हितग्राही कार्ड के योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कार्ड का वितरण किया गया।


आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियो में प्रमुख रूप से महापौर जानकी काटजू,जिला कांग्रेस आईएमटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला,विकास ठेठवार, मदन महंत,शाखा यादव,आशीष जायसवाल,संतोष चौहान,अमृत काटजू,शेख ताजीम,नारायण घोरे,बिज्जू ठाकुर,राकेश चौधरी,राकेश पांडे,लोकेश देवांगन,अनुराग गुप्ता,चंद्रशेखर चौधरी,चंद्रमणि बरेठ,रमेश कुमार,मोहम्मद अशरफ,दयाराम धुर्वे,प्रकाश सिंह,मनोज, संयुक्ता सिंह,रंजना पटेल,रिंकी पांडे,यशोदा कश्यप,सपना सिदार,आशीष केसरी,विवेक सिंघानिया,किरण पंडा,मनीष देवांगन,दुलाल शर्मा,देवनारायण राठौर,संजय चौहान,राजाराम,आशीष यादव,सोनू पुरोहित, सजन श्रीवास,संजय सिंह ,बाबू खान सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here